फॉरच्यूनर छोड़ साइकिल लेकर भागा तस्कर
बाड़मेर. बाड़मेर में तस्करों से उस समय दहशत फैल गई, जब एक फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार दो बदमाश करीब शहर में इधर-उधर दौड़ते रहे, लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आए। पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार 8 फीट ऊंचे बजरी के ढेर पर फॉरच्यूनर चढ़ाकर भागने लगे, तभी फॉरच्यूनर बजरी में फंस गई। पुलिस की चेतक गाड़ी मेें सवार जवान महज 20 फीट की दूरी पर यह देखते रहे, लेकिन बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। जब हिम्मत जुटाई भी तो बदमाशों ने पिस्टल तान दी और पुलिसकर्मियों के पास कोई हथियार के नाम पर डंडे थे।
टिप्पणियाँ