निजी गाड़ियों पर 'फ्लेश लाइट' लगाकर घूमते मिल जाएंगे 'अधिकारियों' के बच्चे
नोएडा गाजियाबाद शहर में अपने मां-बाप के पदों की हनक उनके बीवी और बच्चे जमकर दिखाते हैं. शहर में तमाम ऐसी निजी गाड़ियां दिखाई पड़ जाएगी, जिनपर अवैध तौर पर 'फ्लैशलाइट' लगी होती है और चलाने वाले भी अधिकारी नहीं, उनके बच्चे होते हैं।
सरकारी सुविधाओं का जमकर दुरुपयोग करना शायद इनकी आदतों में शुमार हो चुका है, इसीलिए जनता की गाढ़ी कमाई पर खुद और अपने बच्चों को बेशर्मी से ऐश करवाते हैं, कई तस्वीरे 'नोएडा दर्पण'को शहरवासियों ने भेजी है,जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इन अधिकारियों के बच्चे गनर/ शैडो लिए फ्लैशलाइट की गाड़ियां चला रहे हैं जो कानूनन गलत है। नियमो के मुताबिक सरकारी गाड़िया केवल सरकारी कामो के लिए दी जाती है ना की परिवार और रिस्तेदारो के सैर सपाटे के लिए। सरकार को चाहिए ऐसे अधिकारी जो होने पद व् जनता के पैसो का दुरूपयोग करते है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
कुछ तस्वीरें जल्दी है 'नोएडा दर्पण' अपने पाठकों के साथ साझा करेगा, जिसमें निजी गाड़ियों पर 'फ्लैशलाइट' लगी दिखाई देगी। एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश में वीआईपी कल्चर खत्म करना चाहते हैं और नए नए नियम बना रहे हैं वहीं दूसरी और शासन-प्रशासन में तैनात अधिकारी अपनी सुविधा अनुसार इनके तोड़ निकाल रहे हैं।
टिप्पणियाँ