मुजफ्फरनगर: सीएए के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में जहां दिल्ली के शाहीन बाग और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठी हैं, वहीं सोमवार को पश्चिमी यूपी मुजफ्फरनगर जिले में अलग तस्वीर देखने को मिली। यहां बैनर, पोस्टर व तिरंगे के साथ सड़क पर उतरी महिलाओं ने सीएए का समर्थन किया और शिव चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा- जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वे बहके हुए हैं। अगर पीएम खिलाफ होते तो बेघर मुस्लिमों को घर बनवाकर क्यों देते?
टिप्पणियाँ