महिला रोजगार मेले में उमड़ी भीड़
फरीदाबाद। सेक्टर-18 स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को प्रदेश के पहले महिला रोजगार मेले का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने रोजगार मेले का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं और महिलाओं को उनकी योग्यता और क्षमता के मुताबिक रोजगार दिलाना ही इस मेले का उद्देश्य है। शहर की पढ़ी-लिखी बेटियां आत्मनिर्भर बनें इसलिए उनके लिए खास मेला लगाया गया है। महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए आईटीआई और यस सेंटर के सहयोग से लगाए गए रोजगार मेले में सुबह से ही आवेदकों की भीड़ जुटने लगी थी। करीब नौ बजे आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद सभी आवेदकों को विभिन्न कंपनियों से आए प्रतिनिधियों ने उनकी योग्यता के मुताबिक परखा। साक्षात्कार प्रक्रिया में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ