मध्य प्रदेश: शराब के जरिये राज्य सरकार आय बढ़ाएगी
भोपाल. राज्य सरकार शराब से आय बढ़ाने के लिए शराब की 320 नई उप दुकानें खोलने जा रही है, जिसमें 11 भोपाल में खोले जाना प्रस्तावित है। इसमें खास यह होगा कि उप दुकान खोलने के लिए ठेकेदार को 2 फीसदी टैक्स ज्यादा देना होगा। यानी अभी यह 5 फीसदी जिसे बढ़ाकर 7 फीसदी किया जा रहा है। यह प्रावधान प्रदेश की नई आबकारी नीति वर्ष 2020-21 किए गए हैं। इस बारे में बुधवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ