मायावती के भाई की कोठी का बिजली कनेक्शन काटा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई आनंद कुमार की बादलपुर में स्थित कोठी का बिजली कनेक्शन मंगलवार को काट दिया गया। वहीं, बुधवार को बकाया बिल 67 हजार रुपये भुगतान करने के बाद कनेक्शन बहाल कर दिया गया। हालांकि एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें विभागीय कर्मचारी बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटते नजर आ रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
टिप्पणियाँ