क्वेटा प्रेस क्लब के नजदीक विस्फोट
पाकिस्तान में बलुचिस्तान के क्वेटा में एक भीषण बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। समाचार एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक आत्मघाती धमाका था जिसे एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया। धमाके में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई। पाकिस्तानी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह धमाका बलोचिस्तान की राजधानी के शरेआ इकबाल इलाके में हुआ जिसके बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेरेबंदी कर ली है।
टिप्पणियाँ