कोरोनावायरस: चीन ने मदद के लिए भारत को धन्यवाद दिया
चीन और भारत इस महामारी को लेकर आपस में करीबी संवाद बनाए हुए हैं। यह बात उन्होंने तब कही जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक पत्र भेजा था, जिसमें कोरोनावायरस के कारण हुई जनहानि पर शोक और इस महामारी से निपटने के लिए चीनी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को सराहा गया था। चीन के राजदूत वीदोंग ने कहा कि कोरोनावायरस की चुनौती से निपटने के लिए भारत ने चीन के साथ खड़े रहने में जो तत्परता दिखाई है और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ