'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

नोएडा। गौतम बुध नगर में दबंग आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण के 5 आईपीएस अधिकारियों द्वारा ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे लेने के खुलासे के ठीक बाद आनन-फानन में प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए प्रदेश में दो मुख्य शहर लखनऊ व गौतम बुध नगर में कमिश्नरी प्रणाली लागू कर दी व एडीजी रैंक के अफसर को बताए बतौर पुलिस कमिश्नर बनाकर तैनात कर दिया। लेकिन अपराधों में कमी नहीं आयी।



कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज ने प्रदेश भर में बढ़ते अपराधों के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री की अपराधों को रोकने के लिए कमिश्नरी सिस्टम को लागू करने की सोच अच्छी है, लेकिन इसके बावजूद अपराधों में काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि अपराधों के ग्राफ में काफी कमी दर्ज होगी, लेकिन हो इसका उल्टा रहा है। अपराध पहले की अपेक्षा बढ़ गए हैं, आए दिन लूट, डकैती, चुनौती, फिरौती की घटनाएं बढ़ रही है और पुलिस इन्हें रोक पाने में सक्षम से हो रही है। तरुण भारद्वाज ने कहा कि नोएडा पूरे प्रदेश का 'शो विंडो' है, ऐसे में इस बात की अहमियत बढ़ जाती है कि अपराधों पर लगाम लगाई जाए, जिससे क्षेत्र में निवेश बढ़ाया जा सके और अगर नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपराध बढ़ते रहे व अपराधी खुले घूमते रहे तो निवेशक के साथ-साथ क्षेत्र के निवासी भी भयभीत होंगे और पलायन को मजबूर हो जाएंगे। इसके लिए जरूरी होगा कि पुलिस अपने अधिकारिओ की सेवा छोड़कर गंभीर होकर अपना काम करें।


प्रदेश सरकार को भी इस मामले में कढ़ाई करनी होगी क्योंकि लापरवाही पुलिस प्रशासन करेगा बदनामी सरकार की होगी इस संबंध में फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग ने भी इसी बात को दोहराया और कहा कि अपराधों को कम करने के लिए अधिकारी और पुलिस कर्मचारी को गंभीरता से काम करना होगा तथा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी होगी ताकि दूसरों को यह संदेश मिल सके कि बेईमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी हाल ही में 5 भ्रष्ट पुलिस आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ आरोप यह दर्शाता है कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार से अधिकारी भी अछूता नहीं है। और अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो जनता में गलत संदेश जाएगा तथा इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी की सरकार को भुगतना पड़ सकता है 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता