कारों मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
हुंडई की तरफ से दिया जा रहा डिस्काउंट ऑफर आपके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है। दरअसल कंपनी अपने BS4 इंजन वाले स्टॉक को क्लियर करना चाहती है। ऐसे में कंपनी इन कारों पर 2.5 लाख रुपये तक की बंपर छूट दे रही है। हुंडई की जिन नौ कारों पर ये डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं उनमें Grand i10, Grand i10 NIOS, Elite i20, Santro, Creta, Xcent, Verna, Tuscon और Elantra शामिल हैं। दरअसल 1 अप्रैल 2020 से देश भर में केवल BS6 इंजन वाले वाहनों की बिक्री होगी। ऐसे में कंपनी समय से पहले अपनी BS4 गाड़ियों को बेचना चाहती है।
टिप्पणियाँ