इन देशो में महिलाएं अगर चाहें तो टॉपलेस होकर घूम सकती हैं!
दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां महिलाएं अगर चाहें तो टॉपलेस होकर घूम सकती हैं. अमेरिका के कुछ राज्यों में महिलाओं का टॉपलेस घूमना लीगल हो गया है. महिलाएं अब कुल छह अमेरिकी राज्यों में बिना टॉप पहने पब्लिक जगहों पर घूम सकती हैं. पश्चिमी अमेरिका के छह राज्यों उताह, कोलोराडो, व्योमिंग, कैनसस, न्यू मेक्सिको और ओक्लाहोमा में महिलाएं अब टॉपलेस होकर घूम सकती हैं. ‘फ्री द निप्पल’ नाम से कई महिलाओं ने एक ग्लोबल मूवमेंट चलाया. इस आंदोलन में महिलाओं की मांग थी कि उनको भी पुरुषों की ही तरह टॉपलेस घूमने का अधिकार दिया जाए. साथ ही उनका मानना था कि महिलाओं का शरीर सिर्फ सेक्सुअल ऑबजेक्ट नहीं है, बल्कि उन्हें भी पुरुषों की तरह समान अधिकार मिलने चाहिए. इसी मूवमेंट पर अपना फैसला देते हुए कोर्ट ने टॉपलेस बैन को हटा दिया.
टिप्पणियाँ