हादसे में पिता-पुत्र की मौत
फिरोजपुर. फिरोजपुर में सोमवार रात सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, वहीं एक घायल भी हो गया। हादसा उस वक्त का है, जब दोस्त की शादी में गया एक युवक अपने नन्हे बेटे और एक अन्य दोस्त के साथ बारात से वापस लौट रहा था। अचानक कार सड़क पर खड़े भूसे से भले ट्रक में जा घुसी। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई, जबकि उसके बेटे की अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद मौत हो गई। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
टिप्पणियाँ