दिल्ली चुनाव परिणाम से निराश होने की जरूरत नहीं: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होना चाहिए। बता दें कि भाजपा इस चुनाव में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में विफल रही। वह 70 में से केवल आठ सीटें ही जीत सकी, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 62 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान हुआ था और मंगलवार को परिणाम घोषित किए गए।
टिप्पणियाँ