दलालों का आना कुछ तो कम हुआ
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के औद्योगिक विभाग में विशेष कार्यअधिकारी एनके सिंह जब तक रहे प्राधिकरण में उद्योग विभाग में डीलर व दलाल ही घूमते नजर आते थे। हालत यह थे कि हर वक्त विभाग में केवल इन्ही की भीड़ देखी देती थी। जब इनका तबादला विभाग में हुआ है वही हाल संस्थागत विंभाग में भी दिखाई दे रहा है। हालांकि पीसीएस अधिकारी अविनाश त्रिपाठी विशेष कार्यअधिकारी बनकर आने के बाद इंडस्ट्रीज विभाग में दलालों पर लगाम लगी है और काम में भी तेजी आयी है और विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली है।
टिप्पणियाँ