दहेज मांगने पर दूल्हे सहित आठ पर मुकदमा
पहासू, शादी में दहेज मांगने पर दूल्हे सहित आठ पर मुकदमा दर्ज जयमाला की रस्म से पहले की थी पांच लाख की डिमांड बिना दुल्हन के बैरंग लौटी थी बारात पहासू के गांव बरौला का मामला पहासू के गांव बरौला में गुरुवार को शादी में पांच लाख कैश की अतिरिक्त मांग करने पर लडक़ी के पिता की तहरीर पर दूल्हा उसके पिता माता भाई और बहनों के खिलाफ पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनयम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरौला गांव में दादरी से मुकेश की बेटी वर्षा की बारात आयी थी जयमाला से पहले लड़के वालों की तरफ से पांच लाख की मांग पर शादी में खलल पड़ गया शादी में झग़डे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दूल्हे सहित कई लोगों को थाने में बैठा लिया दोनों पक्षों में शादी में हुए खर्च को एक दूसरे को देने पर सहमति बन गई थी पर आरोप है कि दूल्हा पक्ष अपने वायदे से मुकर गया। पहासू थाने पर बरौला के ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा काटा और दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया पुलिस ने दूल्हा रवि पिता शिवलाल माता प्रेमलता बहन शिखा प्रांसि शिल्पी व बहनोई एवम भाई राहुल के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम व अन्य सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा लिख लिया है।
टिप्पणियाँ