चुनावी वादे पूरे नहीं होने पर सड़क पर उतरे : सिंधिया
भोपाल. कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान के बाद सियासत गरमा गई है। सिंधिया का बयान 'चुनावी वादे पूरे नहीं होने पर सड़क पर उतरने' के बयान को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी। नाथ ने सवाल पूछे जाने पर सीधे तौर पर कहा- तो उतर जाएं...।
बगावत की तैयारी मे सिंधिया: सिंधिया ने टीकमगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अतिथि शिक्षकों को मैं कहना चाहता हूं, आपकी मांग मैंने चुनाव के पहले भी सुनी थी। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपकी जो मांग हमारी सरकार के घोषणा-पत्र में हैं वो घोषणा-पत्र हमारे लिए ग्रंथ है। घोषणा-पत्र का एक-एक वाक्य पूरा न हुआ तो अपने को सड़क पर अकेला मत समझना। आपके साथ सड़क पर सिंधिया भी उतरेगा।
टिप्पणियाँ