चीन में 24 घंटों में 4823 लोग बीमार और 116 की मौत
चीन के हुबेई प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 116 लोगों की मौत हुई है और मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,426 हो गई है। प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है और हुबेई प्रांत में यह संख्या बढ़कर 51,986 हो गया है जबकि पूरे चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 64,627 हो गई है।
टिप्पणियाँ