बाड़मेर : स्कूल से आ रहे 6 बच्चों काे ट्रक ने कुचला
बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना-गुड़ामालानी हाइवे पर स्कूल की छुट्टी के बाद सड़क किनारे चल रहे एक ही परिवार के 6 बच्चाें काे नशे में धुत ट्रक चालक ने कुचल दिया। दाे बच्चाें ने माैके पर ही दम ताेड़ दिया, जबकि चार गंभीर घायल हैं। लोगों ने पीछा कर ट्रक को रुकवा लिया और चालक की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसा हाइवे पर मोटी ढाणी के पास हुआ। सभी बच्चे राजकीय माध्यमिक विद्यालय विश्नोइयों की ढाणी की छुट्टी के बाद घर लाैट रहे थे।
टिप्पणियाँ