आत्मा अभी आवासीय विभाग में ही भटकती है!
नोएडा। प्राधिकरण के आवासीय विभाग में वर्षों से तैनात रहे कर्मचारी मलाई खाने के चक्कर में रिटायरमेंट के महीनों बाद आज तक भी आवासीय विभाग में ही उनकी आत्मा भटकती रहती है और रोज 'सूट' पहनकर विभाग में पहुंच जाते हैं इस बारे में एक रास्ते दैनिक समाचार पत्र में पहले भी छप चुका है। गौरतलब है कि विभाग के विशेष कार्यअधिकारी महोदय के सलाहकार बनकर फाइलों के निपटान के लिए सलाह देने का काम करते हैं और इसी बहाने इनके हाथ में भी कुछ मलाई लग जाती है और दूसरों को भी कमाई करवा देते हैं
टिप्पणियाँ