7 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी
गुमला. सदर थाना क्षेत्र स्थित पालकोट रोड में एक शॉप से बदमाशों ने सोमवार रात करीब 7 लाख रुपए के मोबाइल की चोरी कर ली। बदमाशों की संख्या तीन थी और सभी ने चेहरे को कपड़े से बांध रखा था। चोरी की इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। चोरी की घटना फोगला टेलीकॉम नामक शॉप में हुई। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस को यह पता चला कि पालकोट रोड की ओर से तीन युवक आए और शॉप का शटर तोड़ा। इसके बाद तीनों एक-एक कर दुकान के अंदर घुस गए और सबसे पहले वहां लगे सीसीटीवी का डिस्क निकाल लिया।
टिप्पणियाँ