विवाद के बाद एबीवीपी के नेताओं ने छात्रों को बेल्ट से पीटा
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जीजीसीयू) के छात्रसंघ चुनाव में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर नामांकन के दौरान गुरुवार को बाहरी नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। दो गुटों में हुए विवाद के बाद एबीवीपी के नेताओं ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा। इस दौरान वीडियो बना रहे छात्रों को मोबाइल तोड़ दिया। इस मारपीट में चार छात्र घायल हुए हैं। गुस्साए छात्रों ने एफआईआर की मांग को लेकर करीब 5 घंटे तक कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया, इसके बावजूद विवि प्रशासन ने मामला नहीं दर्ज कराया।
टिप्पणियाँ