सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ गणतंत्र दिवस समारोह
नई दिल्ली : राजधानी में कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। आतंकी खतरे के मद्देनजर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने रक्षा मंत्रलय के निर्देश पर एक माह पहले से तैयारियां शुरू कर दी थीं। अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी राजपथ के अलावा पूरी दिल्ली में तैनात किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर थी। सीसीटीवी कैमरे यानी तीसरी आंखों से भी हर शख्स पर नजर रखी जा रही थी। जमीन से आसमान तक सुरक्षा बलों व सुरक्षा एजेंसियों का करा पहरा था। किसी भी हालात से निपटने के लिए समारोह में दिल्ली पुलिस समेत पैरा मिलिट्री के 40 हजार जवान तैनात किए गए थे। हवाई हमला रोकने के लिए भी ऊंची इमारतों पर एंटी एयर क्राफ्ट गन से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे।
टिप्पणियाँ