सीएए के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठीं
उत्तराखंड में हल्द्वानी के बाद अब राजधानी देहरादून में दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर सीएए के विरोध में धरना चल रहा है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महिलाओं के साथ प्रदर्शन शुरू किया।
सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोग परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर इकट्ठा हुए। उन्होंने केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने बेमियादी धरना शुरू कर दिया। धरने में काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने भी धरने को समर्थन दिया।
टिप्पणियाँ