सरकार के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन
पदोन्नति, वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भी कलक्ट्रेट परिसर में धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा गया कि लंबे समय से वे मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
धरनास्थल पर हुई सभा में दशोली ब्लॉक अध्यक्ष अनीता नेगी ने कहा कि यदि मांग पर यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अनीता नेगी, उपाध्यक्ष गुड्डी, लक्ष्मी, दीपा, चंदा गड़िया, सुलोचना, सर्वेश्वरी देवी, कमला, रजनी, पुष्पा, गीता और शांति तिवाड़ी आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ