रेलकर्मी को स्कूल में बंद कर पीटा
गजरौला। रेलकर्मी ने स्कूल प्रबंधक पर स्टाफ की मदद से उसे कमरे में बंद कर पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं स्कूल प्रबंधक ने रेलकर्मी पर अभद्रता करने और उनका मोबाइल तोड़ देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना देने की बात कहते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर भी रिपोर्ट दर्ज कर ली।
टिप्पणियाँ