रेहड़ी पटरी वालों से पैसे मांगने वाला चौकी प्रभारी निलंबित
नोएडा। मेट्रो स्टेशन पर रेहड़ी पटरी लगाने वालों से पैसे मांगने के आरोप में बॉटेनिकल गार्डन के चौकी प्रभारी विनय बहादुर को निलंबित कर दिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त की जांच के बाद पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी को निलंबित करने का आदेश दिया। नोएडा पुलिस ने ट्विटर पर इसकी सूचना दी है।
कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित बॉटेनिकल गार्डन पुलिस चौकी के प्रभारी विनय बहादुर का एक ऑडियो बुधवार रात को वायरल हुआ था। ऑडियो में चौकी प्रभारी मेट्रो स्टेशन के पास रेहड़ी पटरी लगवाने के लिए पैसे मांग रहे हैं।
टिप्पणियाँ