पुलिस ने बरामद किया 52.75 किलो गांजा
अल्मोड़ा। भतरौंजखान पुलिस ने जसपुर निवासी एक युवक को 52.75 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सराईखेत से गांजा खरीदकर जसपुर बेचने ले जा रहा था। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो कार को सीज कर दिया है। जनवरी में अब तक पुलिस एनडीपीएस के चार मामलों में 88.37 किलो गांजा और 2.30 किलो चरस की बरामदगी कर चुकी है और 11 तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
आपरेशन नया सवेरा के तहत रविवार को भतरौंजखान की एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने मोहान पुलिस सहायता केंद्र के पास वाहन संख्या यूके 18 बी 3690 स्कार्पियों के साथ जावेद पुत्र गुलाम अली निवासी छिपयान नई बस्ती जसपुर ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ