प्राधिकरण के आवंटन निरस्तीकरण का फैसला पलटने से खरीदार खुश
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के यूनिटेक के सेक्टर-113 स्थित प्रोजेक्ट के जमीन आवंटन निरस्तीकरण के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को निरस्त कर दिया। इसके साथ ही आवंटन फिर से बहाल हो गया। कुछ माह पहले नोएडा प्राधिकरण ने बकाया नहीं चुकाने और बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने का आरोप लगा सेक्टर-113 का प्लॉट आवंटन निरस्त कर दिया था। इसके बाद खरीदार सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। सोमवार को कोर्ट ने प्राधिकरण के आवंटन निरस्तीकरण आदेश को निरस्त कर दिया। कोर्ट के इस फैसले से यूनिटेक के खरीदार खुश हैं।
टिप्पणियाँ