फ्री स्कीम्स नहीं, शिक्षा-रोजगार दीजिए
पेशे से इंजीनियर विक्रम कहते हैं, “दिल्ली सरकार की योजनाएं सिर्फ एक खास तबके के लिए हैं। और इनसे वो कभी मजबूत नहीं सकेगा। बेहतर होता अगर सरकार मुफ्त योजनाओं की बजाए उन्हें रोजगार और बेहतर शिक्षा मुहैया कराती।” कॉलोनी का गार्डन। यहां कुछ महिलाएं गुनगुनी धूप के बीच चर्चा में मशगूल हैं। इनमें से एक मंजू सिंह कहती हैं, “हमें मुफ्त कुछ नहीं चाहिए। सरकार पैसा लेकर बेहतर सुविधाएं दे। टैक्सपेयर्स का पैसा इस तरह क्यों बर्बाद किया जा रहा है।”
टिप्पणियाँ