नशे में टल्ली चौकी इंचार्ज ने दारोगा को पीटा
लखनऊ। जीआरपी लखनऊ जंक्शन प्रभारी को रेलवे के खंडहर बन चुके निष्प्रयोज्य मकान में आपत्तिजनक हालत में पाया गया। गश्त कर रही बाजारखाला पुलिस के उपनिरीक्षक और एक सिपाही ने जब मामला पकड़ा तो चौकी इंचार्ज अपना आपा खो बैठे। आरोप है कि शराब के नशे में धुत चौकी इंचार्ज और उसके एक साथी ने बाजारखाला थाना के उपनिरीक्षक व सिपाही की जमकर पिटाई की। मौके से चौकी इंचार्ज व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। जांच जीआरपी सीओ प्रथम अरुण कुमार सिंह को सौंपी गई है।
टिप्पणियाँ