मुफ्त योजनाएं लोगों को निकम्मा बना रही हैं
सुखदेव विहार कॉलोनी: यहां मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा हैं। राजीव गुप्ता रिटायर्ड सरकारी अफसर हैं। केजरीवाल सरकार के कामकाज पर बात होती है। वे कहते हैं, “मैं फ्री स्कीम्स के सख्त खिलाफ हूं। ये लोगों को सशक्त नहीं बल्कि निशक्त और निकम्मा बना रही हैं। सरकार की जेब से कुछ नहीं जाता। ये तो टैक्सपेयर्स का पैसा उड़ा रही है। मेरा पानी का बिल हजारों रुपए कैसे आता है? मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर अतिक्रमण हो रहा है। सड़कें और फ्लायओवर अधूरे पड़े हैं। सरकार को उससे कोई लेना-देना नहीं।”
टिप्पणियाँ