किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह चौथे दिन भी जारी
दौसा। दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे के लिए अवाप्त की गई भूमि का बाजार दर से मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलित किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जमीन सत्याग्रह कर रहे 101 किसानों व ग्रामीणों के साथ सत्याग्रह स्थल पर ही समाधि पर ही मनाएंगे गणतंत्र दिवस मनाया।
सांसद ने वहीं झंडारोहण किया। बीती रात भी चार डिग्री के तापमान में किसान अपने नेताओं के साथ खुले में रहे। इससे पहले शनिवार को सांसद किरोड़ीलाल, किसान संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक हिम्मतसिंह पाडली के नेतृत्व में हजारों किसानों ने समाधि स्थल से निर्माण कंपनी के बेस कैंप पहुंचकर विरोध जताया था। किसानों ने धरना प्रदर्शन कर कंपनी का प्लांट बंद करा दिया। इस बीच किसानों व पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई।
टिप्पणियाँ