जिम ट्रेनर का अपहरण कर मारी गोलियां
कुरुक्षेत्र। शहर के एक जिम ट्रेनर को कार में जबरन डालकर उसे खेतों की तरफ ले जाया गया, जहां एक गन्ने के खेत के समीप उतारकर उसके ऊपर फायरिंग की गयी। फायरिंग की घटना में एक गोली युवक के बाजू तो एक कमर में लगी जिससे वह बेहोश हो गिर गया। बताया गया है कि आरोपी उसे मरा समझकर मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया गया है। इधर पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
टिप्पणियाँ