झूठ बोलते हैं केजरीवाल, आप और कांग्रेस ने लोगों को भड़कायाः अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भी आम आदमी पार्टी की सरकार और कांग्रेस को निशाने पर लिया। रोहतास नगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने कहा था कि जहां झुग्गी है वहां मकान देंगे, लेकिन एक भी जगह झुग्गी का पुनर्वसन करने का काम नहीं कर पाएं।
अमित शाह ने कहा कि 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। लोगों की यह मांग लंबे समय से थी। लेकिन केजरीवाल लोगों को गुमराह करते रहे। उन्होंने कहा कि देशभर में अलग-अलग सर्वे होते हैं, कोई सरकार शुद्ध पीने के पानी में नंबर एक होती है। कोई सरकार रोड तो कोई बिजली देने के मामले में नंबर एक होती है। इन सारे कामों में केजरीवाल सरकार का नंबर नहीं आता। सिर्फ केजरीवाल बोलने में नंबर एक रहते हैं।
टिप्पणियाँ