जयपुर से जैसलमेर घूमने आए पर्यटकों की कार पलटी
जोधपुर. जयपुर से जैसलमेर घूमने आए पर्यटकों की कार शनिवार दोपहर सम-घोटारू रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार जयपुर से आए पांच पर्यटक आज दोपहर अपनी कार में सम से घोटारू होते हुए लोंगेवाला जा रहे थे। इस दौरान घोटारू से थोड़ा पहले सुनसान रोड पर तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क से उतर कर कई बार पलट कर थमी। कार में सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए। वहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए जैसलमेर पहुंचाया गया।
टिप्पणियाँ