जाट आंदोलन: आगजनी के मामले में पेशी में आए आरोपियों में झगड़ा

जाट आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर तोड़फोड़ और आगजनी मामले में सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद पेशी पर आया आरोपी राजेश, जब कोर्ट रूम से बाहर निकला तो चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। पहले राजेश से झगड़ा किया और फिर उसके सिर पर पत्थर दे मारा। सिर फटने से राजेश लहूलुहान हो गया।


कोर्ट परिसर में दोनों पक्षों के भिड़ने की सूचना मिलते ही वहां भारी पुलिस बल आ पहुंचा। लेकिन उससे पहले ही आरोपी हमलावर अपनी चंडीगढ़ नंबर (सीएच01बीजी-8146) को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वारदात से कोर्ट परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई और वकील भी हैरत में पड़े रहे। सेक्टर-7 चौकी पुलिस ने आरोपी हमलावरों की कार को कब्जे में लेने सहित घायल राजेश को सिविल अस्पताल-6 पहुंचाया। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी पुलिस के पास आ पहुंचे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता