हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी में फंसे 170 छात्रों को बचाया
हिमाचल प्रदेश के शिमला में कुफरी के पास भारी बर्फबारी के बीच फंसे 170 छात्रों को शनिवार तड़के बचाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। शिमला के पुलिस अधीक्षक उमापति जामवाल ने बताया कि महाराष्ट्र के 90 छात्र और राजस्थान के 80 छात्र राज्य की पर्यटन यात्रा पर थे, लेकिन शुक्रवार शाम को कुफरी के पास बर्फबारी में फंस गए।
एसपी ने बताया कि महाराष्ट्र से छात्रों को लेकर मनाली जा रही बस रात करीब 8 बजे कुफरी के पास फागु में फिसल गई। एसपी ने बताया कि ढल्ली के एसएचओ राजकुमार और उनकी टीम ने पर्यटकों को बचाया और उन्हें पास के एक रिसॉर्ट में सुरक्षित स्थान पर ले गए जहां वे अभी ठहरे हुये हैं।
टिप्पणियाँ