हरियाणाः अब उपभोक्ताओं को मिलेगी प्री-पेड बिजली की सुविधा
स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम की ओर बढ़ रहे हरियाणा में अब बिजली उपभोक्ताओं को प्री-पेड बिजली सुविधा भी दी जाएगी। इसके जरिये उपभोक्ता जितनी चाहें उतना रिचार्ज करवाकर बिजली का उपयोग कर सकेंगे। रिचार्ज खत्म तो बिजली सप्लाई भी आटोमैटिक कट हो जाएगी। न बिल आने व भरने का झंझट रहेगा और न ही गलत बिलिंग की समस्या। उपभोक्ता अपना बिजली मीटर रिचार्ज भी अपने मोबाइल के जरिए कर सकेंगे।
विदेशों और देश के बड़े शहरों की तर्ज पर प्रदेश सरकार हरियाणवियों को ये सुविधा ‘ऑप्शनल’ देने जा रही है। इस योजना के तहत प्री-पेड बिजली के लिए एक खास साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। यह साफ्टवेयर अप्रैल माह तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से ये सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवानी शुरू कर दी जाएगी।
टिप्पणियाँ