एटीएम तोड़ने वाले दो युवक पक
कुरुक्षेत्र। बैंकों के एटीएम तोड़ कर नकदी निकालने के प्रकरण में आरोपी दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। समाचार लिखे जाने तक यह पुष्टि नहीं हुई थी कि इन दोनों आरोपियों ने अभी तक कुल कितने एटीएम पर हाथ साफ किया और कितनी नकदी निकाली। बहरहाल पुलिस इन दोनों से कुरुक्षेत्र व अन्य वारदातों की जानकारी जुटाने में लगी है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशनलाल ने दी। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-2 ने एटीएम तोड़ने के दो आरोपी पिहोवा के गांव गुमथलागढ़ू वासी हरप्रीत सिंह और संदीप सिंह को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी 2020 को शमशेर सिंह वासी गुमथलागढ़ ने थाना पिहोवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह एक प्राईवेट कंपनी में बतौर सुपरवाईजर का नौकरी करता है। उनकी कंपनी के पास एसबीआई बैंक का एक एटीएम लगा हुआ है।
टिप्पणियाँ