देश के जंगल में हमारा 12 फीसदी हिस्सा
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पर्यावरण की चिंता स्वाभाविक है। दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा कि दिल्ली को गैस का चेंबर बना दिया, यहां रहना मुश्किल है। किसी के घर में जाते थे तो गिलास में पानी देते थे, अब बोतल में देते हैं। जब नेता कार्यक्रमों में आएंगे तो ऑक्सीजन की बोतल भी रखी जाएगी। छत्तीसगढ़ में 44 फीसदी जंगल है और देश के जंगल में हमारा 12 फीसदी हिस्सा है। हम पूरे हिंदुस्तान को आक्सीजन दे रहे हैं जबकि जंगल के लोगों के पास सिंचाई और रोजगार की व्यवस्था नहीं है। अब विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा। इसलिए हमें पानी और पर्यावरण बचाना है।
टिप्पणियाँ