चुरू: अनाज कारोबारी को हथियार दिखाकर लाखों लुटे, तीन बदमाश गिरफ्तार
चुरू. जिले में 30 दिसंबर की रात को एक अनाज व्यापारी के साथ हुई नकद लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए सरदार शहर थाना पुलिस ने महज 24 घंटे में तीन लुटेरों और उनके साथी दो बालअपचारियों को धरदबोचा। बुधवार को पुलिस ने लूटी गई रकम 8 लाख रूपए व वारदात में प्रयुक्त तीन अवैध देशी कट्टे व जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है।चुरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस्लाम खां उर्फ डिके पुत्र इकबाल खां (26) पिथीसर, चूरू तथा फारूख उर्फ मिठु पुत्र भंवरू खां (19) और ओम प्रकाश पुत्र श्री लालचन्द जाट (25) जसरासर, चुरू के रहने वाले है।
टिप्पणियाँ