21 शोधार्थी पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने शोध समिति तथा परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 21 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में हिंदी से यशवंती व सुनील कुमार, पंजाबी से जसविंद्र कौर व रणधीर सिंह, कामर्स से मोनिका सैनी, किरण चौधरी, अनुपम व जीवन ज्योति, जर्नलिज़्म एवं मास कम्यूनिकेशन से रूपिका शर्मा, एजूकेशन से आशू, फिजिकल एजूकेशन से अनुराग व अमित, यूआईटी विभाग के इलेक्ट्रोनिक्स से संदीप कुमार, म्यूजिक वोकल से ऋषि पाल, लॉ से सुनील कुमार, कंप्यूटर साइंस से रेनू जांगडा, इलेक्ट्रॉनिक्स से कपिल सिरोही, गणित से कविता रानी, सांख्यिकी से प्रवीन कुमारी, अर्थशास्त्र से सुंदर सिंह व सोशल वर्क से नीरज शामिल हैं।
टिप्पणियाँ