संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लादेन हैदराबाद से गिरफ्तार

अलवर.  यहां जिले के बहरोड़   से फरार कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। विक्रम पूर्व सरपंच जसराम की हत्या के साथ कई मामलों में फरार चल रहा था। जिसके साथ उस पर बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू को भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पपला गुर्जर भी लादेन की हत्या करने ही बहरोड़ आया था। जानकारी अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र सोलंकी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। विक्रम के बारे में सूचना मिलने पर टीम तुरंत तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंची। जहां विक्रम को गिरफ्तार किया गया। अब आरोपी को बहरोड़ लाया जा रहा है। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। 

भाजपा के पास ना कार्यक्रम है ना सिद्धांत हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले कि राहुल गांधी आज युवा व एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस का सैलाब जो आपके सामने है, इनको देखकर के याद आता है, जब मैने एनएसयूआई से शुरुआत की थी। आज किस प्रकार का माहौल बना है देश के अंदर। सरकार बनने के बाद में क्या आर्थिक नीतियां बनी हैं, अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही हैं, महंगाई बढ़ती जा रही है, रोजगार की कोई चर्चा ही नहीं है।  गहलोत बोले कि प्रदेश के अंदर, देश के अंदर, उसको लेकर आपको हम सबको चिंतित रहना है। जिस प्रकार से ध्यान डायवर्ट करने के लिए ये लोग नागरिकता अधिनियम लेकर के आए हैं। किस प्रकार से ये एनआरसी की बात करते हैं, ये तमाम खोखली बातें हैं, इम्प्रेक्टिकल हैं। असम हमारे सामने उदाहरण है। ये लागू ही नहीं होने वाला है, उसके बावजूद भी युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए, देश का ध्यान डायवर्ट करने के लिए जानबूझकर के ये बातें करने लगे हैं। इन चालों को आपको हमको समझना है। 

नागरिकता अधिनियम और एनआरसी खोखली बातें: गहलोत

जयपुर.  राजधानी में मंगलवार को युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नागरिकता अधिनियम ये लोग नागरिकता अधिनियम लेकर के आए हैं। किस प्रकार से ये एनआरसी की बात करते हैं, ये तमाम खोखली बातें हैं, इम्प्रेक्टिकल हैं। असम हमारे सामने उदाहरण है। ये लागू ही नहीं होने वाला है, उसके बावजूद भी युवाओं का ध्यान भटकाने के लिए, देश का ध्यान डायवर्ट करने के लिए जानबूझकर के बातें करने लगे हैं।

धरने पर बैठे ज्यादातर लोग पाकिस्तान-बांग्लादेश के: भाजपा सचिव

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा है कि दिल्ली के शाहीन बाग और कोलकाता के पार्क सर्कस में धरने पर बैठे ज्यादातर लोग बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिए हैं। उन्होेंने सोमवार को कहा, “यह लोग (प्रदर्शनकारी) बच्चों और महिलाओं को ढाल बना रहे हैं। हालिया वीडियो में साफ हुआ है कि वे भारत को बांटना और असम को देश से तोड़ना चाहते हैं। क्या इस देश के लोग कभी देश को बांटना चाहेंगे?  राहुल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सीएए के विरोध में प्रस्ताव पास करने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ममता की सरकार संविधान के तहत बनी है और सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास कर उन्होंने उसी संविधान का अपमान किया है। 

रैली में लगे ‘देशद्रोहियों को गोली मारो’ के नारे

नई दिल्ली.  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सोमवार को दिल्ली में हुई रैली पर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय मंत्री की रिठाला में हुई रैली का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि देशद्रोहियों को गोली मार दो। अनुराग के बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। पार्टी ने कहा था कि एक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का यह बयान ध्रुवीकरण की कोशिश है। इसी को लेकर दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी है। इस रैली के बाद जब अनुराग ठाकुर से नारे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने रिपोर्टरों को पूरा वीडियो देखकर दिल्ली की जनता का मूड भांपने की सलाह दी।

फिसलन से कुफरी में दो ट्रक टकराए

शिमला. प्रदेश के ऊंचे इलाकों में सोमवार देर शाम से फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के अनुसार, बर्फबारी के कारण हिमाचल में 5 नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद हैं। सोमवार रात को शिमला में हल्की और कुफरी में ताजा हिमपात हुआ। पुलिस ने बर्फबारी में फंसे 70 लोगों को रेस्क्यू किया। कुफरी, छराबड़ा, लंबीधार और चीनी बंगला में सड़कों पर फंसे करीब 250 वाहनों को निकाला गया है।

बड़े ब्रांड्स बंद कर सकते हैं फ्रेंचाइजीस

शाहीन बाग के एक बड़े ब्रांड का शो रूम है। उसके एक कर्मचारी के मुताबिक, “सर्दियों में हर महीने करीब 15 लाख की सेल करते थे। इस बार स्टॉक बचा रह गया। अगले सीजन में इसे डिस्काउंट पर बेचना पड़ेगा। नुकसान की वजह से कई लोगों की नौकरी चली गई। गलत कानून का खामियाजा हिंदू-मुस्लिम सभी उठा रहे हैं। 1 महीने में फ्रेंचाइजीस ने करीब एक हजार कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया। कुछ ब्रांड तो यहां की फ्रेंचाइजीस ही बंद करने वाले हैं। प्रदर्शन लंबा चला तो दिक्कतें बढ़ जाएंगी।”  

शाहीन बाग में कारोबारियों को बेहद नुकसान

नई दिल्ली.  दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। 15 दिसंबर से महिलाएं धरना दे रही हैं। युवा और बुजुर्ग भी साथ हैं। दुकानें और शो रूम बंद हैं। इनका किराया 40 हजार से 3 लाख रुपए तक है। कारोबारियों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके बावजूद वे विरोध प्रदर्शन के साथ हैं।

बिजली निगम: पांच नये सबडिवीजन बनेंगे कुरुक्षेत्र सर्कल में

उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम में नये डिवीजन और सब डिवीजन की संख्या में बढ़ौतरी के साथ प्रदेश में नये कार्यकारी अभियंता और उपमंडल अधिकारियों के पद सृचित करके इनकी तैनाती करने की तैयारी में है। इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र में भी एक एक्सईएन और पांच एसडीओ स्तर के अधिकारियों की संख्या में वृद्धि होगी। वहीं बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के शीघ्र निपटारा करने में भी लाभ मिल सकेगा। हरियाणा सरकार की इस योजना पर कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही कुरुक्षेत्र सर्कल के थानेसर,पिहोवा, शाहाबाद में कुल पांच नई सब डिवीजन वर्किंग में होगी। इस दिशा में कार्रवाई चल रही है। वहीं अभी तक कुरुक्षेत्र जिला के किरमिच क्षेत्र का सब आफिस और अभिमन्यु पुर (अमीन) का सब डिवीजन करनाल सर्कल में आता है, उसे अभी नई योजनानुसार इन्हें भी कुरुक्षेत्र सर्कल से जोड़ा जाना है।

रेलवे स्टेशन से अज्ञात युवक का शव बरामद

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर दो पर अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। जीआरपी के एसआई कर्म सिंह ने बताया कि उक्त मृतक की आयु लगभग 55 साल है। मृतक का संग सांवला, हल्की सफेद दाढ़ी है। मृतक ने चैकदार रंग की कमीज के ऊपर कॉफी कलर का फुल बाजू का स्वेटर और नीचे फौजी रंग की पैंट डाली हुई है। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी ने शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

ट्यूबवेलों पर रखे 10 ट्रांसफार्मर किए चोरी

बाबैन। गांव बाबैन में खेतों में ट्यूबवेलों पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही, जिससे किसानों में भारी रोष पनप रहा है। चोरों ने गत रात्रि गांव रामसरन माजरा में किसानों के ट्यूबवेलों पर रखे करीब 10 बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए। ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं से किसानों में रोष पनप रहा है और किसानों ने पुलिस के समक्ष चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बिजली निगम के एसडीओ वेद प्रकाश ने बाबैन थाना में ट्रांसफार्मर चोरी की शिकायत दी है। किसानों का कहना है कि इन चोरी की वारदातों के कारण उन्हें आर्थिक एंव फसलीय नुकसान न उठाना पड़ रहा है। बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी होने से उन पर दोहरी मार पड़ रही है। गांव रामसरन माजरा के किसान डिंपल सैनी, ओमप्रकाश, अशोक कुमार सहित अनेक किसानों का कहना है कि एक तो ट्रांसफार्मर चोरी होने के कारण वे समय पर अपनी फसल को पानी नहीं दे सकते, दूसरा नया बिजली का ट्रांसफार्मर लेने के लिए उन्हें बिजली विभाग को भी पैसे जमा करवाने पड़ते है। 

जिम ट्रेनर का अपहरण कर मारी गोलियां

कुरुक्षेत्र। शहर के एक जिम ट्रेनर को कार में जबरन डालकर उसे खेतों की तरफ ले जाया गया, जहां एक गन्ने के खेत के समीप उतारकर उसके ऊपर फायरिंग की गयी। फायरिंग की घटना में एक गोली युवक के बाजू तो एक कमर में लगी जिससे वह बेहोश हो गिर गया। बताया गया है कि आरोपी उसे मरा समझकर मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया गया है। इधर पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

घर-घर मिल रहे पीलिया के मरीज, आंकड़ा पहुंचा 41 पार

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की लापरवाही का खामियाजा सेक्टरवासियों को इस कदर भुगतना पड़ रहा है कि पीलिया की चपेट में आने वाले मरीजों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को पीलिया से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 41 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को 10 नये मरीजों की पुष्टि की है। मरीजों की संख्या बढ़ती देख एचएसवीपी और स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं शनिवार को गांव रामपुरा क नजदीक स्थित ट्यूवैल नंबर-1 के पर पेयजल की मुख्य पाइप में लीकेज मिली है। वहीं बाजीगर डेरा में तीन लीकेज पाई गई, जिससे तत्काल दुरुस्त कराया गया। बढ़ते मामलों को देख एचएसवीपी के अधीक्षण अभियंता एसके ननवानी और स्वास्थ्य सेवाएं के उप निदेशक डा. कृष्ण कुमार ने सेक्टर-3 में पहुंच स्थिति का जायजा लिया और उचित व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 

हज यात्रा पर जाने वाले लोगों को दी जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग

हज जाने के लिए अब यात्रियों को स्पेशल सेशन के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए ट्रेनर्स नियुक्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हाजियों को यात्रा के दौरान सहायता करने के लिए खादीम-उल-हुज्जाज (ट्रेनर्स) बनने के लिए 22 फरवरी 2020 तक आवेदन करना होगा। ट्रेनर का होगा पहले चयन हरियाणा राज्य हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हज कमेटी इंडिया की ओर से वर्ष 2020 के लिए ट्रेनिंग के लिए ऐसे व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में हज किया हो और अंग्रेजी, उर्दू, अरबी, हिंदी व स्थानीय भाषाओं के ज्ञान के साथ-साथ कंप्यूटर की जानकारी रखता हो। ये ट्रेनर्स अपनी ट्रेनिंग करके हरियाणा से हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा का सामना होने पर आत्मरक्षा भी सिखाएंगे।

देश की संस्कृति की रक्षा करने के लिए भगवाकरण जरूरी

देश की संस्कृति की रक्षा करने के लिए भगवाकरण बहुत जरूरी है। विपक्ष का आरोप होता है कि भाजपा देश को भगवा करने में लगी हुई है। हम भगवा करने के लिए ही कार्य कर रहे हैं। यह कहना है शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का। वे सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के शुभारंभ के अवसर आदि बद्री में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की 50 सभ्यताओं में से केवल एक मात्र हिंदू सभ्यता ही भगवाकरण के कारण बची है। पूरे देश में भगवान का सम्मान त्याग और तप के कारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को सरस्वती के बारे में जानकारी देना बहुत जरूरी है। सरस्वती नदी हमारे देश की प्राचीन धरोहर है, जिसके किनारे सभी वेदों और महापुराणाें की रचना की गई है।

जाट आंदोलन: आगजनी के मामले में पेशी में आए आरोपियों में झगड़ा

जाट आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर तोड़फोड़ और आगजनी मामले में सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद पेशी पर आया आरोपी राजेश, जब कोर्ट रूम से बाहर निकला तो चंडीगढ़ नंबर की कार में सवार कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। पहले राजेश से झगड़ा किया और फिर उसके सिर पर पत्थर दे मारा। सिर फटने से राजेश लहूलुहान हो गया। कोर्ट परिसर में दोनों पक्षों के भिड़ने की सूचना मिलते ही वहां भारी पुलिस बल आ पहुंचा। लेकिन उससे पहले ही आरोपी हमलावर अपनी चंडीगढ़ नंबर (सीएच01बीजी-8146) को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। वारदात से कोर्ट परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई और वकील भी हैरत में पड़े रहे। सेक्टर-7 चौकी पुलिस ने आरोपी हमलावरों की कार को कब्जे में लेने सहित घायल राजेश को सिविल अस्पताल-6 पहुंचाया। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी पुलिस के पास आ पहुंचे।

सीएए के विरोध में महिलाएं धरने पर बैठीं

उत्तराखंड में हल्द्वानी के बाद अब राजधानी देहरादून में दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर सीएए के विरोध में धरना चल रहा है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महिलाओं के साथ प्रदर्शन शुरू किया।   सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोग परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर इकट्ठा हुए। उन्होंने केंद्र सरकार के नए कानून के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने बेमियादी धरना शुरू कर दिया। धरने में काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने भी धरने को समर्थन दिया।

प्रेमी संग पकड़ी गई नवविवाहिता, दोनों की नाक काट दी

अवैध संबंधों के चक्कर में परिवार की इज्जत ख़राब कर रही महिला और उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी। परिवार ने जब प्रेमी के साथ महिला को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो उसकी जमकर पिटाई की ओर रस्सी से बांध दिया। पहले विवाहिता को सजा दी गई। उसकी नाक काट ली और फिर उसके प्रेमी का भी यही अंजाम किया। मामला अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित खंड पिपरा गांव का है। गंभीर हालत में विवाहिता और उसके प्रेमी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग सियासत का अखाड़ा बन गया है। मंगलवार को भी इस मसले पर दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने सीधे शब्दों में कह दिया कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो हम एक घंटे में शाहीन बाग खाली करा देंगे। जब प्रवेश वर्मा से पूछा गया कि पिछले दिनों मनीष सिसोदिया और केजरीवाल ने शाहीन बाग के समर्थन में होने की बात की थी। इस पर आपका क्या कहना है... तब प्रवेश वर्मा ने कहा कि देखिए केजरीवाल और सिसोदिया कहते हैं कि वो लोग शाहीन बाग के साथ हैं और दिल्ली की जनता ये जानती है कि कुछ साल पहले जैसी आग कश्मीर में लगी थी, जो कश्मीरी पंडितों की बहन बेटियों के साथ हुआ वो यहां भी हो सकता है। वो आग यूपी में लगती रही, हैदराबाद और केरल में लगती रही आज वो आग दिल्ली के कोने में लग गई है।

राहुल ने एक बार फिर भारत को बताया 'रेप कैपिटल'

कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को जयपुर में 'युवा आक्रोश रैली' को संबोधित किया। यहां के रामनिवास बाग में आयोजित रैली में राहुल ने आर्थिक संकट और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।  रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन पिछले साल एक करोड़ युवाओं ने अपनी नौकरियों को खो दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं सीएए, एनआरसी की बात करते हैं लेकिन बेरोजगारी का सबसे बड़ा मुद्दा है, पर पीएम इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।

CAA से मेरा घर बंट जाएगा

नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में कई जगहों पर प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए को लेकर विरोध-प्रदर्शन की तर्ज पर मुंबई में भी महिलाएं आगे आई हैं। यहां 'मुंबई बाग' नाम से प्रदर्शन किया जा रहा है। बॉलीवुड सितारे भी सीएए-एनआरसी को लेकर खुलकर सामने आए हैं। कुछ सितारे विरोध में हैं तो कुछ समर्थन कर रहे हैं। अब अभिनेत्री पूजा भट्ट ने इस पर अपनी राय रखी है।

तीन जंग हार चुके पाक को हराने में हमें 10 दिन भी नहीं लगेंगे: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल कैडेट कॉर्प्स की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है। देश के 65 प्रतिशत से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। देश युवा है, इसका हमें गर्व है लेकिन देश की सोच युवा हो, ये हमारा दायित्व होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का युवा देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है और इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस स्थिति को मेरे आज का युवा भारत, मेरे भारत का युवा, स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है। वो छटपटा रहा है कि स्वतंत्रता के इतने साल हो गए, चीजें कब तक ऐसे ही चलती रहेंगी? कब तक हम पुरानी कमजोरियां को पकड़कर बैठे रहेंगे।

युवती ने एकतरफा प्रेम में युवक पर तेजाब फेंका

यूपी के उन्नाव जिले में सोमवार देर रात हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। अभी तक महिलाओं और युवतियों पर एसिड अटैक के मामले सुने थे यहां एक युवती ने युवक पर तेजाब उड़ेल दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  मौरावा थाना क्षेत्र गोहनामऊ गांव में एक युवती ने डेयरी संचालक रोहित (25) पुत्र महादेव यादव पर तेजाब उड़ेल दिया। इस घटना को युवती ने पूरे योजनाबद्ध तरीके से उस समय अंजाम दिया जब युवक डेयरी पर साफ सफाई कर रहा था।

अक्षय के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा गया

निर्भया मामले में मौत की सजा पाने वाले मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला कल(29 जनवरी) तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही अदालत ने मुकेश के वकीलों द्वारा की जा रही दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग को भी खारिज कर दिया है। मुकेश ने दया याचिका खारिज होने को चुनौती दी है। जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ के समक्ष मुकेश की वकील अंजना प्रकाश, रिबेका जॉन और वृंदा ग्रोवर ने तिहाड़ प्रशासन पर बड़े आरोप लगाए।  मुकेश का आरोप है कि तिहाड़ में उसका यौन शोषण हुआ और उसे निर्भया केस के अन्य आरोपी अक्षय के साथ सबके सामने शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा गया। 

शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्ता

शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन के कथित सह समन्वयक और जेएनयू छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शरजील को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले  पुलिस ने मंगलवार की सुबह शरजील की तलाश में उसके घर पर छापा मारा था। जहां से पुलिस ने शरजील के भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था। 

बीकानेर: पति ने तीन बार तलाक बोल छोड़ा

बीकानेर.  शहर में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। जिसमें पति ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नि को छोड़ दिया। पीड़ित शहनाज बानो ने पति के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।  रिपाेर्ट में बताया गया है कि उसकी शादी 18 फरवरी 2007 काे चूंगी चाैकी स्थित मुस्तफा मस्जिद निवासी माेहम्मद आशिक के साथ हुई थी।  शादी के बाद ससुरालवाले उसे तंग-परेशान करने लगे। इस दौरान उसके तीन बच्चे भी हो गए। पति से अनबन रहने के कारण छह माह पूर्व साजिश रचकर उसे अलग किराए का मकान दिलाया गया। पांच जनवरी को वह फड़बाजार में मोहल्ला गैरसरियान निवासी अपने मामा अब्दुल अजीज के घर गई थी। इस दौरान पति वहां पहुंचा और तीन बार तलाक बोला। उसके इस आपराधिक कृत्य में जैठ साजिद राठौड़, जैठानी साबिया व हुरमत ने भी साथ दिया है।

चुरू: अनाज कारोबारी को हथियार दिखाकर लाखों लुटे, तीन बदमाश गिरफ्तार

चुरू.  जिले में 30 दिसंबर की रात को एक अनाज व्यापारी के साथ हुई नकद लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए सरदार शहर थाना पुलिस ने महज 24 घंटे में तीन लुटेरों और उनके साथी दो बालअपचारियों को धरदबोचा। बुधवार को पुलिस ने लूटी गई रकम 8 लाख रूपए व वारदात में प्रयुक्त तीन अवैध देशी कट्‌टे व जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है।चुरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस्लाम खां उर्फ डिके पुत्र इकबाल खां (26) पिथीसर, चूरू तथा फारूख उर्फ मिठु पुत्र भंवरू खां (19) और ओम प्रकाश पुत्र श्री लालचन्द जाट (25) जसरासर, चुरू के रहने वाले है।

आत्महत्या की सुसाइड नोट में पत्नी को ठहराया जिम्मेदार

सीकर.  जिले के राधाकिशनपुरा में किराए का मकान लेकर रह रहे युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने पहले सुसाइड नोट लिखा और फिर कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। असफल रहने पर उसने पलंग की निवार से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड नोट में पत्नी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उद्योग नगर थाने के हैडकांस्टेबल विद्याधर ने बताया कि झुंझुनूं जिले का डुमाेली निवासी दीपक गुर्जर राधाकिशनपुरा में किराए का मकान लेकर रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी सीमा और बहन भी रहती थी। 

पुष्कर: नागा साधु काे देखकर विदेशी पर्यटक ने भी कपड़े उतारे

पुष्कर.  कस्बे में एक नागा साधु को देखकर पुष्कर घूमने आए आयरलैंड के पर्यटक ने कपड़े उतार लिए। उसने शरीर पर राख की जगह बालू मिट्टी का लेप कर निर्वस्त्र हो गया। इतना ही नहीं वह नग्न अवस्था में सड़कों पर घूमता रहा। पर्यटक को निर्वस्त्र घूमते देख लोग सकते में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे काबू में किया और कपड़े पहनाए। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पर्यटक के किसी प्रकार के नशीले पदार्थ के सेवन की संभावना से इनकार किया है। बुधवार रात करीब 8 बजे आयरलैंड निवासी एडम नामक पर्यटक नजदीकी ग्राम गनाहेड़ा से निर्वस्त्र अवस्था में पुष्कर की ओर आ रहा था। उसके पूरे शरीर पर बालू मिट्टी लगी थी। लोगों के आपत्ति करने पर वह भड़क गया और उलझ गया। वह सड़क पर आगे-आगे चलता रहा, भीड़ उसके पीछे चलती रही। सूचना मिलते ही पुलिस ने सांड बाबा मंदिर के पास पहुंच कर पर्यटक को दबोचा।

अलवर: मस्जिद में इमाम ने किया नाबालिग से दुष्कर्म

तिजारा (अलवर).  थाना क्षेत्र के एक गांव में मस्जिद के इमाम पर नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई ने मामला दर्ज कराया कि उसके गांव की मस्जिद में सद्दाम नाम का व्यक्ति इमाम के कार्य के साथ बच्चों को पढ़ाई भी कराता है। सद्दाम के लिए गांव के हर घर से बारी-बारी पर खाना भेजा जाता है। गत 14 जनवरी को पीड़िता के घर से इमाम सद्दाम का खाना भेजने का नंबर था। पीड़िता को उसके भाई ने रात करीब 8 बजे मस्जिद में खाना देने भेज दिया। उसकी नाबालिग बहन सद्दाम को खाने का टिफिन देकर आने लगी तो सद्दाम ने हाथ पकड़कर उसे जबरन मस्जिद के कमरे में खींच लिया। मस्जिद के भीतर ही कमरे में उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। उसे कहा कि किसी को बताया तो जान से मार देगा। 

राजस्थान: हाईकोर्ट को मिलेंगे सात नए न्यायाधीश

जोधपुर.  राजस्थान हाईकोर्ट को शीघ्र ही 7 नए न्यायाधीश मिलेंगे। 29 न्यायाधीशों की कमी और साढ़े चार लाख से अधिक लम्बित मामलों वाले इस हाईकोर्ट को नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारियों के कोटे से छह व वकील कोटे से एक वकील की राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की केन्द्र सरकार से सिफारिश की है। इनमें से दो न्यायिक अधिकारी देवेन्द्र कच्छवाह व रामेश्वर व्यास तथा वकील कोटे के मनीष सिसोदिया जोधपुर के है। 

देश में सर्वश्रेष्ठ टूरिस्ट हॉस्टल बना जोधपुर का मुस्टैश

जोधपुर.  जाेधपुर के मुस्टैश हॉस्टल काे देश का सर्वश्रेष्ठ हॉस्टल का पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच लोकप्रिय पोर्टल हॉस्टल वर्ल्ड डॉट काॅम ने दिया है। अमेरिका में आयोजित 18वें हॉस्टल पुरस्कार समारोह में करीब 12 अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार बांटे गए। इनमें कंट्री कैटेगरी में जोधपुर की मुस्टैश हॉस्टल चेन काे भारत का बेस्ट हॉस्टल चुना गया।

जयपुर से जैसलमेर घूमने आए पर्यटकों की कार पलटी

जोधपुर.  जयपुर से जैसलमेर घूमने आए पर्यटकों की कार शनिवार दोपहर सम-घोटारू रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।  पुलिस के अनुसार जयपुर से आए पांच पर्यटक आज दोपहर अपनी कार में सम से घोटारू होते हुए लोंगेवाला जा रहे थे। इस दौरान घोटारू से थोड़ा पहले सुनसान रोड पर तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क से उतर कर कई बार पलट कर थमी। कार में सवार सभी लोग अंदर ही फंस गए। वहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। तब तक उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए जैसलमेर पहुंचाया गया। 

किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह चौथे दिन भी जारी

दौसा।  दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे के लिए अवाप्त की गई भूमि का बाजार दर से मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलित किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जमीन सत्याग्रह कर रहे 101 किसानों व ग्रामीणों के साथ सत्याग्रह स्थल पर ही समाधि पर ही मनाएंगे गणतंत्र दिवस मनाया। सांसद ने वहीं झंडारोहण किया। बीती रात भी चार डिग्री के तापमान में किसान अपने नेताओं के साथ खुले में रहे। इससे पहले शनिवार को सांसद किरोड़ीलाल, किसान संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक हिम्मतसिंह पाडली के नेतृत्व में हजारों किसानों ने समाधि स्थल से निर्माण कंपनी के बेस कैंप पहुंचकर विरोध जताया था। किसानों ने धरना प्रदर्शन कर कंपनी का प्लांट बंद करा दिया। इस बीच किसानों व पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई।

विधायक अमीन खान बोले एक और विभाजन होगा

जयपुर।  राज्य विधानसभा में शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव पास हो गया है। प्रस्ताव पर हुई बहस में पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। वहीं इस बहस में शामिल कांग्रेसी विधायक अमीन खान ने अगर ऐसी हरकतें नहीं रुकीं तो देश का एक और विभाजन होगा। खान ने कहा कि हम यहीं इसी धरती पर पैदा हुए हैं और यहीं के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब-केरल के बाद राजस्थान में भी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव पास हो गया है। शनिवार को विधानसभा में 3 घंटे की बहस के बाद कांग्रेस सरकार सीएए के खिलाफ संकल्प प्रस्ताव पास कराने में सफल रही।

भारत में रहता तो यह पुरस्कार नहीं जीत पाता

जयपुर.  अर्थशास्त्र का नोबेल जीतने वाले अभिजीत बनर्जी रविवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे। अभिजीत ने कहा कि अगर वे भारत में होते तो नोबेल पुरस्कार हासिल नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन बेहतर सपोर्ट सिस्टम न होने की वजह से बहुत सारी कोशिशें कामयाब नहीं हो पाती हैं। भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री बनर्जी ने कहा, "मैं भारत में रहता तो नोबेल पुरस्कार नहीं जीत पाता। इसका मतलब यह नहीं है कि देश में अच्छी प्रतिभाएं नहीं हैं, लेकिन एक व्यवस्थित सिस्टम का होना भी जरूरी है। अकेले व्यक्ति के लिए यह उपलब्धि हासिल करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस काम के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला, उसमें दूसरे लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान है।"

विवाद के बाद एबीवीपी के नेताओं ने छात्रों को बेल्ट से पीटा

बिलासपुर . छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जीजीसीयू) के छात्रसंघ चुनाव में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर नामांकन के दौरान गुरुवार को बाहरी नेताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। दो गुटों में हुए विवाद के बाद एबीवीपी के नेताओं ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट से पीटा। इस दौरान वीडियो बना रहे छात्रों को मोबाइल तोड़ दिया। इस मारपीट में चार छात्र घायल हुए हैं। गुस्साए छात्रों ने एफआईआर की मांग को लेकर करीब 5 घंटे तक कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया, इसके बावजूद विवि प्रशासन ने मामला नहीं दर्ज कराया। 

हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने वकीलों पर दिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश

बिलासपुर.  दुर्ग न्यायालय परिसर से फैमिली कोर्ट शिफ्टिंग विवाद के चलते वकील और न्यायाधीश आमने-सामने हो गए हैं। हड़ताली वकीलों का जजों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना भारी पड़ता नजर आ रहा है। दुर्ग जिला न्यायाधीश गोविंद मिश्रा के पत्र काे संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को बिलासपुर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए राज्य शासन को निर्देश दिया गया है। साथ ही चीफ जस्टिस ने कहा है कि दुर्ग मजिस्ट्रेट आरोपी वकीलों को जमानत नहीं दे सकेंगे। जमानत मामलों की सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच में होगी। 

चोरी की प्लानिंग से लेकर कॉपर ठिकाने लगाने तक में शामिल

पुलिस ने गुरुवार को चोरी की साजिश में शामिल आरक्षक श्याम कुमार सिंह की लिखापढ़ी के बाद गिरफ्तारी ले ली है। आरक्षक ने पूछताछ में बताया है कि हवलदार परमानंद और उसे ट्रक को ठिकाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली थी। दोनों ने घटना वाले दिन अपने सामने ट्रक में कॉपर वायर के बंडल को ट्रक में लोड कराया था। चोरी की प्लानिंग से लेकर कॉपर को ठिकाने तक पहुंचाने में दोनों भी शामिल थे। दोनों की भूमिका की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरक्षक को पकड़ लिया। 

ट्रक को एस्कार्ट कर बार्डर पार कराने वाला सीआईएसएफ का कांस्टेबल गिरफ्तार

भिलाई.  छत्तीसगढ़ स्थित भिलाई स्टील प्लांट के टीपीएल यार्ड से साढ़े 64 लाख के कॉपर केबल बंडल चोरी मामले में भट्टी थाना पुलिस ने गुरुवार को सीआईएसएफ के एक और कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में फोर्स के चार कांस्टेबल सहित पेटी कांट्रेक्टर राकेश सिंह और दलाल दीपक गुप्ता गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि तीन लोग अब भी पकड़ से बाहर है। जिसमें दो व्यापारी और फोर्स का एक हेड कांस्टेबल शामिल है। कॉपर को ठिकाने लगाने के बाद दोनों आरोपी जवान छुट्टी लेकर भाग गए थे।

मंत्री अकबर की चुनावी सभा में घुसा सांड

कवर्धा.   जिले के ग्राम पंचायत छांटा में शनिवार की शाम छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री मो. अकबर की चुनावी सभा में एक सांड घुस आया। भगदड़ में 3 बच्चों समेत 13 महिलाएं घायल हो गई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। हालांकि, किसी को गंभीर चोंट नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक यहां जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक- 9 से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कैबिनेट मंत्री मो. अकबर पहुंचे थे। इसी चुनावी सभा में यह हादसा हुआ। 

राशन दुकानों की भी मिलीभगत की आशंका, वर्ष 2012 से चल रहा है खेल

अधिकारियों के मुताबिक, कई दिनों से ऐसी हेराफेरी करने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि ये सारा खेल वर्ष 2012 से चल रहा है। आदिवासी इलाकों में चावल कम बांटा जाता था। इसमें दुकानदारों की भी मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। जिन दुकानों में चावल बंटने थे, उनमें से दो दुकानें स्वंसहायता समूह की महिलाएं चलाती हैं, जबकि एक राशन दुकान विभाग चला रहा है। इसको लेकर अब प्रशासन की ओर से इन दुकानों और वितरण को लेकर जांच की जाएगी। 

कवर्धा: गरीबों के चावल चोरी

कवर्धा.  छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत जिस चावल को आदिवासियों को बांटा जाना था, उनकी बड़े पैमाने पर चोरी और हेराफेरी की जा रही है। कवर्धा जिला प्रशासन ने रविवार देर रात चोरी की इस साजिश का भंडाफोड़ करते हुए 27 टन चावल बरामद किया है। इन चावलों को वेयर हाउस से निकालकर ट्रकों के जरिए दूसरी जगह भेजा जा रहा था। टीम ने पुलिस की मदद से पीछा कर तीन ट्रकों को पकड़ लिया, जबकि एक चालक 60 क्विंटल चावल लेकर भाग निकला। 

भोपाल: हजारों होमगार्ड का भोपाल में धरना प्रदर्शन

भोपाल.  मध्यप्रदेश के होमगार्ड जवानों ने सोमवार को भोपाल में विभागीय मुख्यालय पहुंचकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि होमगार्ड जवान के साथ कब तक 'स्वयंसेवी' शब्द जुड़ा रहेगा। अब हमें पुलिस जैसी नियमित नौकरी चाहिए। पुलिस की तरह वेतन दिया जाए। पूरे 12 महीने की नौकरी हो और नियमितिकरण किया जाए। होमगार्ड ने कहा कि हमारा हर तीन साल में पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच कराना बंद किया जाए। अगर सरकार ने इन मांगों को पूरा नहीं किया तो होमगार्डों का आंदोलन और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी मांग को लेकर होमगार्ड मुख्यालय परिसर में प्रदेश भर से आए होमगार्ड के हजारों जवान पहुंच गए हैं। अब तक उनसे मिलने और बातचीत के लिए कोई अफसर या सरकार का प्रतिनिधि नहीं पहुंचा है। प्रदर्शन में प्रदेशभर से आए करीब 2700 होमगार्ड पहुंचे हैं। जवानों ने मांगे नहीं माने जाने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सीएए के खिलाफ हिंसा की साजिश रची

उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने सीएए को लेकर हुई हिंसा के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और बाबरी एक्शन कमेटी को जिम्मेदार ठहराया। रजा ने कहा, ‘‘ लॉ बोर्ड के लोगों की दाल भाजपा सरकार में नहीं गल रही है, इसलिए इन लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा की साजिश रची।’’

सिमी की सोच को सक्रिय कर रहा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

रजा ने कहा, यह लोग लगातार माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का असली चेहरा सामने आ गया है। कोई मुसलमान इनके झांसे में नहीं आएगा। मंत्री ने कहा, अयोध्या मुद्दे पर पहले यह लोग कह रहे थे कि हमें सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर होगा, लेकिन फैसला आने के बाद यह बदल गए। ऐसे लोग दोहरे चरित्र के हैं। ये लोग सिमी की सोच को फिर से सक्रिय कर रहे हैं।

भाजपा महासचिव ने कहा- कांग्रेस नेताओं ने पत्थरबाजी की योजना बनाई

भाजपा महासचिव मुरलीधर राव ने शनिवार को कहा, नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर देश भर में हुए विरोध-प्रदर्शन में पत्थरबाजी की योजना कांग्रेस नेताओं ने बनाई थी। उन्होंने जम्मू में हुए सेमिनार में यह बात कही। राव ने कहा कि महात्मा गांधी ने 1922 में चौरी-चौरा में हुई हिंसा के बाद असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था। लेकिन कांग्रेस ने नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा और पत्थरबाजी की एक बार भी आलोचना नहीं की, उलटे उसके नेताओं ने हिंसा भड़काने का काम किया। उन्होंने आगे कहा, संसद से पास हुए बिल पर केवल सुप्रीम कोर्ट ही अंतिम निर्णय दे सकती है। 

राज्यपाल ने इतिहासकार इरफान पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था

29 दिसंबर को कन्नूर विश्वविद्यालय में भारतीय इतिहास कांग्रेस के सत्र के दौरान राज्यपाल ने सीएए के समर्थन में बयान दिया था। जब वे बोल रहे थे, तभी लेफ्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया। खान ने कहा था कि इतिहास कांग्रेस ने राज्य सरकार से कई सिफारिशें की हैं, जिसमें केंद्र के साथ सहयोग नहीं करना भी शामिल है। इस तरह की सिफारिशें पूरी तरह से अवैध हैं और अपराध की श्रेणी में आता है। इसके बाद इतिहासकार इरफान हबीब ने उन्हें भाषण से रोकने के प्रयास किए। राज्यपाल खान ने आरोप लगाया कि हबीब ने उन्हें मारने की कोशिश की, लेकिन कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति गोपीनाथन रविंद्रन और मेरे बॉडीगार्ड ने उन्हें रोका। हालांकि, वे नहीं रुके और मुझे फिर मारने का प्रयास किया।”

कांग्रेस सीएए को लेकर गलत सूचनाएं दे रही: रविशंकर प्रसाद

केरल विधानसभा में सीएए निरस्त करने से जुड़ा प्रस्ताव पास होने के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि नागरिकता पर कानून पारित करने का अधिकार केवल संसद को है। केरल विधानसभा समेत कोई भी विधानसभा ऐसा कानून पास नहीं कर सकती। कांग्रेस इस कानून को लेकर लोगों को गलत सूचनाएं दे रही है।

नागरिकता कानून के खिलाफ केरल विधानसभा के प्रस्ताव असंवैधानिक : राज्यपाल

केरल विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ पास किए गए प्रस्ताव को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि केरल सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास नहीं कर सकता, क्योंकि नागरिकता का मसला केंद्र सरकार और संसद के अंतर्गत आता है। केरल 31 दिसंबर को सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया था। तब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी कहा था कि किसी राज्य काे नागरिकता कानून निरस्त करने का अधिकार नहीं है।  राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा कि सीएए को रद्द किए जाने में राज्य की कोई भूमिका नहीं है। क्योंकि नागरिकता केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती है। फिर ये लोग ऐसी चीजें क्यों कर रहे हैं, जिसका केरल से कोई मतलब ही न हो। केरल में कोई भी अवैध अप्रवासी नहीं है।

मुफ्त योजनाएं लोगों को निकम्मा बना रही हैं

सुखदेव विहार कॉलोनी: यहां मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा हैं। राजीव गुप्ता रिटायर्ड सरकारी अफसर हैं। केजरीवाल सरकार के कामकाज पर बात होती है। वे कहते हैं, “मैं फ्री स्कीम्स के सख्त खिलाफ हूं। ये लोगों को सशक्त नहीं बल्कि निशक्त और निकम्मा बना रही हैं। सरकार की जेब से कुछ नहीं जाता। ये तो टैक्सपेयर्स का पैसा उड़ा रही है। मेरा पानी का बिल हजारों रुपए कैसे आता है? मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर अतिक्रमण हो रहा है। सड़कें और फ्लायओवर अधूरे पड़े हैं। सरकार को उससे कोई लेना-देना नहीं।” 

फ्री स्कीम्स नहीं, शिक्षा-रोजगार दीजिए

पेशे से इंजीनियर विक्रम कहते हैं, “दिल्ली सरकार की योजनाएं सिर्फ एक खास तबके के लिए हैं। और इनसे वो कभी मजबूत नहीं सकेगा। बेहतर होता अगर सरकार मुफ्त योजनाओं की बजाए उन्हें रोजगार और बेहतर शिक्षा मुहैया कराती।” कॉलोनी का गार्डन। यहां कुछ महिलाएं गुनगुनी धूप के बीच चर्चा में मशगूल हैं। इनमें से एक मंजू सिंह कहती हैं, “हमें मुफ्त कुछ नहीं चाहिए। सरकार पैसा लेकर बेहतर सुविधाएं दे। टैक्सपेयर्स का पैसा इस तरह क्यों बर्बाद किया जा रहा है।” 

कपिल मिश्रा ने नोटिस में कहा- मैं गलत नहीं हूं

कपिल मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट किया था- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। चुनाव आयाेग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और उन्हें गुरुवार को नाेटिस भेजा था। आयाेग के निर्देश पर ट्विटर ने मिश्रा के ट्वीट काे भारत में हटा दिया। कपिल मिश्रा ने चुनाव आयोग के नोटिस के जवाब में भी गलत न होने की दलील दी थी। बता दें उम्मीदवार मिश्रा अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों को लेकर 8 फरवरी को मतदान किया जाएगा जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।

भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर 48 घंटे का बैन

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर शनिवार को   चुनाव आयोग ने प्रचार करने को लेकर 48 घंटे का बैन लगाया है, जो कि शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। दरअसल, पिछले दिनों मिश्रा ने ट्वीट किया था कि 8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दिल्ली की सड़कों पर मुकाबला होगा। इस पर कांग्रेस और आप की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने उम्मीदवार मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।  इसके बाद दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने मॉडल टाउन थाना में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 में कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर नंबर 78/20 दर्ज की है, जिसमें तीन साल की जेल, जुर्माना या दोनों एक साथ दिया जा सकता है। 

ब्राजील: बाढ़ और भूस्खलन से 30 की मौत

दक्षिणपूर्वी ब्राजील में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 30 की मौत हो गई। वहीं, 17 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य में जुटे सिविल डिफेंस टीम के मुताबिक, मिनास गैरेस राज्य में भारी बारिश के बाद साढ़े तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शुरुआत में मरने वालों की संख्या 11 थी। लेकिन शनिवार को यह आंकड़ा बढ़ गया। ज्यादातर मौतें राजधानी बेलो हॉरिजोंटे में हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, इस शहर में शुक्रवार को पिछले 110 साल की बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। यहां बीते 24 घंटे में 171.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद भूस्खलन से कई मकान गिर गए। इसमें दबने से भी कई लोगों की जान गई। 

'सीएए के खिलाफ राज्यों का प्रस्ताव महज उनके बयान'

थरूर ने कहा कि बहुत से ऐसे नियम-कानून हैं जिसे केंद्र लागू करना चाहे तो उन्हें राज्य सरकार की मदद की जरूरत होती है। लेकिन, जहां तक सीएए की बात है वो सिर्फ केंद्र सरकार के हाथ में है। राज्य सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती। कुछ राज्यों में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किए हैं। मेरे खयाल से ये प्रस्ताव महज राजनीतिक बयान हैं, जो केंद्र सरकार को दिखाना चाहते हैं कि हम इससे सहमत नहीं हैं। सीएए को लागू करने में राज्य सरकारों का कोई रोल नहीं। सीएए पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट को ही रोक सकता है। 

धर्म के आधार पर नागरिकता देना गलत: शशि थरूर

शशि थरूर ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मजहब के हिसाब से नागरिकता देना पाकिस्तान की सोच है। महात्मा गांधी की नहीं। सीएए जिन्ना की सोच की तरफ बढ़ने का पहला कदम है। इसके बाद एनआरसी और एनपीआर इसे और आगे बढ़ा रहा है। थरूर ने आगे कहा कि हमारा देश सभी मजहबों का देश है। अगर आप किसी मजहब के नहीं हो तो भी ये आपका देश है। मैं ये नहीं कहूंगा कि जिन्ना जीत गया है। लेकिन हम उसी तरफ जा रहे हैं। क्योंकि ये कानून जिन्ना का लॉजिक था। जो कहता था कि धर्म देश का आधार होना चाहिए। गांधी जी ने कहा था कि मेरे देश में सभी धर्म बराबर हैं और रहेंगे। सीएए लागू करने से देश पर फर्क तो पड़ा है। तभी इतना विरोध हो रहा है।

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार झूठों की फेहरिस्त में नंबर वन है

नई दिल्ली . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बाबरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाबरपुर में ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे। शाह ने कहा- देशभर में कई सर्वे किए गए हैं। एक सरकार शुद्ध पानी तो दूसरी का सड़क निर्माण में पहला नंबर है। कुछ सरकारें विद्युतीकरण में एक नंबर पोजिशन पर हैं। केजीरवाल सरकार कहीं नहीं है। हां, वह झूठ बोलने वालों की लिस्ट में टॉप पर है।

सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ गणतंत्र दिवस समारोह

 नई दिल्ली : राजधानी में कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। आतंकी खतरे के मद्देनजर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने रक्षा मंत्रलय के निर्देश पर एक माह पहले से तैयारियां शुरू कर दी थीं। अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी राजपथ के अलावा पूरी दिल्ली में तैनात किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर थी। सीसीटीवी कैमरे यानी तीसरी आंखों से भी हर शख्स पर नजर रखी जा रही थी। जमीन से आसमान तक सुरक्षा बलों व सुरक्षा एजेंसियों का करा पहरा था। किसी भी हालात से निपटने के लिए समारोह में दिल्ली पुलिस समेत पैरा मिलिट्री के 40 हजार जवान तैनात किए गए थे। हवाई हमला रोकने के लिए भी ऊंची इमारतों पर एंटी एयर क्राफ्ट गन से लैस सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। 

नेपाल में होगी ABVP की दो दिवसीय बैठक

गोरखपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की अगली बैठक पड़ोसी मुल्क नेपाल में होगी। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अमृता कला वीथिका में दो दिवसीय बैठक के बाद राष्ट्रीय कार्यसमिति की टीम रविवार की शाम नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हो गई है। टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एस. सुबैय्या के नेतृत्व में दो दिन 27 और 28 जनवरी को काठमांडू में नेपाल के पदाधिकारियों के साथ एजेंडे और प्रस्तावों पर विस्तार से मंथन करेंगे। टीम 29 जनवरी को फिर गोरखपुर वापस आ जाएगी।

दारोगा ने दो दिन बंधक बनाकर पीटा

कानपुर।  लापता पुत्र की तलाश के लिए गुहार लगाने सजेती थाने की कुआंखेड़ा पुलिस चौकी गए मजदूर को चौकी इंचार्ज ने बंधक बनाकर पीटा। आरोप है कि दो दिन चौकी में पीटने के साथ बेगारी भी कराई गई। इसके बाद दो हजार रुपये देने के बाद उसे छोड़ा गया। 

तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर दो गुटों में चले ईंट-पत्थर

कानपुर।  गोविंद नगर में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर गुजैनी ए-ब्लाक में दो गुटों के बीच ईंट पत्थर चलने और बमबाजी से दहशत फैल गई। घरों से लोगों के बाहर आने से तनाव का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग निकले। पुलिस ने मौके से पांच वाहन कब्जे में लेकर एक किशोर को हिरासत में लिया है। वाहनों के आरटीओ पंजीकरण के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

भारतीय मुसलमानों की नागरिकता सौ फीसद सुरक्षित: नक़वी

रामपुर। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। भारतीय मुसलमानों की नागरिकता 100 फीसद सुरक्षित है। यह बात उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शंकरपुर स्थित अपने आवास पर भाजपा कार्यकताओं की बैठक में कही।

मुनादी के बाद भी कोर्ट मेें हाजिर नहीं हुए आजम

रामपुर। धोखाधड़ी के मुकदमे में मुनादी कराने के बाद भी सांसद आजम खां कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। अदालत अब 11 फरवरी को सुनवाई करेगी। धोखाधड़ी का यह मुकदमा सांसद के बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र से संबंधित है। भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने पिछले साल जनवरी माह में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि सांसद और उनकी पत्नी ने बेटे के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं। जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए सांसद और उनकी पत्नी ने शपथ पत्र देकर गलत तथ्य पेश किए हैं। पुलिस ने इस मुकदमे में सांसद, उनकी पत्नी विधायक तजीन फात्मा और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने अप्रैल 2019 में तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसके बाद से ही अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। इस मुकदमे में तीनों न तो कोर्ट में हाजिर हुए और न ही जमानत कराई। इस पर अदालत ने तीनों के खिलाफ कुर्की की प्रक्रिया शुरू करते हुए धारा 82 के नोटिस जारी किए थे। नौ जनवरी को पुलिस ने सांसद के घर के आसपास मुनादी भी कराई थी। 

सरसों के खेत में मिली युवती की लाश

सम्भल।  जिले के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र की पुलिस चौकी बबराला के गांव फरीदपुर के जंगल से रविवार की सुबह एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। थोड़ी देर में आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तकरीबन चार घंटे के बाद मौके पर पहुंची। फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

नेशनल हाईवे पर टेंपो और पिकअप की टक्कर

अमरोहा। गजरौला में नेशनल हाईवे 9 पर ग्राम शहबाजपुर डोर के समीप रविवार की सुबह करीब 9:30 बजे टेंपो और पिकअप की भिड़ंत हो गई। इससे लंबा जाम लग गया। इससे वाहन सवारों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। कई किलोमीटर तक लगे जाम की वजह से पैदल चलने में भी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। 

कोतवाली में दो प्रेमियों का निकाह

मुरादाबाद। जिले के कोतवाली ठाकुरद्वारा शनिवार को दो प्रेमियों के नए जीवन की शुरुआत की गवाह बनी। दरअसल परिवार के लोगों की ओर से बंदिश लगाने पर प्रेमी युगल घर से फरार हो गया था। युवती के स्वजनों ने तहरीर देकर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसकी भनक लगते ही प्रेमी युगल नाटकीय ढंग से कोतवाली पहुंच गया। 

रामपुर में कुएं में मिली दो युवकों की लाश

रामपुर।  गणतंत्र दिवस का जश्न अभी ढंग से खत्म भी नहीं हुआ था। वहीं पश्चिमी सियासत का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर में दो लगातार हुईं बड़ी वारदातों ने पूरे क्षेत्र में सनसनी बढ़ा दी है। पहली घटना पटवाई के बकैनिया गांव की है। जहां सुबह- सुबह कुएं में दो युवकों की लाश मिली है। वहीं दूसरी ओर शाहबाद में सुबह करीब पांच बजे 25 हजार के इनामी बदमाशों से पुलिसिया मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।

नशे में टल्‍ली चौकी इंचार्ज ने दारोगा को पीटा

लखनऊ।  जीआरपी लखनऊ जंक्शन प्रभारी को रेलवे के खंडहर बन चुके निष्प्रयोज्य मकान में आपत्तिजनक हालत में पाया गया। गश्त कर रही बाजारखाला पुलिस के उपनिरीक्षक और एक सिपाही ने जब मामला पकड़ा तो चौकी इंचार्ज अपना आपा खो बैठे। आरोप है कि शराब के नशे में धुत चौकी इंचार्ज और उसके एक साथी ने बाजारखाला थाना के उपनिरीक्षक व सिपाही की जमकर पिटाई की। मौके से चौकी इंचार्ज व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। जांच जीआरपी सीओ प्रथम अरुण कुमार सिंह को सौंपी गई है।

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मश्री मुहम्मद शरीफ को मिला सम्‍मान

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मश्री के लिए मनोनित मुहम्मद शरीफ को रविवार को जिले में सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी व जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने उन्‍हें तिरंगा उढ़ाया। इस दौरान मुहम्मद शरीफ चचा भावविभोर हो उठे। उनकी नम आंखें 80 वर्ष की उम्र में मिली इस खुशी को जाहिर कर रहीं थीं।  मुहम्मद शरीफ ने कहा कि 27 साल पहले, सुल्तानपुर में मेरे बेटे की हत्या कर दी गई थी और मुझे इसके बारे में एक महीने बाद पता चला। उसके बाद, मैंने इस काम को अपने हाथ में ले लिया। मैंने हिंदुओं के तीन हजार और मुसलमानों के 2500 शवों का अब तक अंतिम संस्कार किया है। बता दें, 27 वर्ष से अनूठे पथ पर चल रहे शरीफ चचा को अब गणतंत्र दिवस पर सम्‍मान मिला है। 

मुलायम ने लखनऊ में सपा कार्यालय में किया झंडारोहण

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लखनऊ में गैरमौजूदगी के कारण पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद लोगों ने आज से अन्याय के खिलाफ लड़ने का संकल्प दिलाया। मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि 26 जनवरी और 15 अगस्त का हमारे लिए विशेष महत्व है। यह महान पर्व हैं और ऐसा नहीं है कि इस दिन हम सभी सिर्फ झंडारोहण करके अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लें। आप और हम यह दिन देख रहे हैं, कयोंकि इस दिन के लिए हमारे बुजुर्गो ने कुर्बानी दी थी। 

यूपी पुलिस के SI की सड़क हादसे में मौत

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर इलाके में भीषण सड़क हादसे में यूपी पुलिस के उपनिरीक्षिक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, थाना कासना पर नियुक्त उपनिरीक्षक सौदान सिंह का थाना दादरी क्षेत्र में रविवार रात्रि करीब 11:45 बजे एक ट्रक से उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मृत्यु हो गई और उनके साथ कार में दो व्यक्ति भी घायल हो गए, जिनका उपचार कैलाश अस्पताल चल रहा है। सौदान सिंह मूलरूप से ग्राम भूड़ा थाना बलदेव जनपद मथुरा के रहने वाले थे। 

रोहिग्या महिला गिरफ्तार

नोएडा : पुलिस ने सेक्टर 125 स्थित एमिटी विवि के पास से संदिग्ध हालत में रोहिग्या महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला समीन आरा मूलरूप से म्यामार के रोहिग्या की रहने वाली है। एफआइआर के अनुसार ओखला बैराज चौकी प्रभारी शुक्रवार शाम सेक्टर 125 एरिया में गस्त कर रहे थे। इस दौरान एमिटी विवि के गेट नंबर चार के पास सड़क किनारे संदिग्ध हालत में एक संदिग्ध महिला दिखाई दी। उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। संदिग्ध महिला ने पूछताछ में किसी तरह हिदी में अपना नाम समीन आरा बताया। वह मूलरूप से म्यामार के रोहिग्या की रहने वाली है। महिला पुलिस पुलिसकर्मियों ने जब बातचीत व पूछताछ की तो उसके पास भारत में रहने के कोई वैध कागजात नहीं मिले।

झूठ बोलते हैं केजरीवाल, आप और कांग्रेस ने लोगों को भड़कायाः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भी आम आदमी पार्टी की सरकार और कांग्रेस को निशाने पर लिया। रोहतास नगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने कहा था कि जहां झुग्गी है वहां मकान देंगे, लेकिन एक भी जगह झुग्गी का पुनर्वसन करने का काम नहीं कर पाएं। अमित शाह ने कहा कि 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। लोगों की यह मांग लंबे समय से थी। लेकिन केजरीवाल लोगों को गुमराह करते रहे। उन्होंने कहा कि देशभर में अलग-अलग सर्वे होते हैं, कोई सरकार शुद्ध पीने के पानी में नंबर एक होती है। कोई सरकार रोड तो कोई बिजली देने के मामले में नंबर एक होती है। इन सारे कामों में केजरीवाल सरकार का नंबर नहीं आता। सिर्फ केजरीवाल बोलने में नंबर एक रहते हैं। 

कोरोनावायरस: फ्रांस अपने नागरिकों को वापस बुलाएगा

अमेरिका और जापान के बाद अब फ्रांस अपने नागरिकों को चीन के वुहान शहर से निकालने की योजना बना रहा है। दरअसल, चीन से शुरू हुआ कोरोनावायरस दुनिया के अन्‍य देशों में भी फैल गया है। फ्रांस के स्‍वास्‍थ्य मंत्री एगनेस बुजीन (Agnes Buzyn) ने कहा कि इस हफ्ते फ्रांस के नागरिकों को निकाल लिया जाएगा।

कांग्रेस को सता रहा भितरघात का डर

टिकट वितरण के बाद अब रूठों को मनाने में भी कांग्रेस की सांसें फूल रही है। उम्मीदवार न बनाए जाने से अनेक नेता और उनके कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं। ऐसे में पार्टी को भितरघात का खतरा भी सता रहा है, इसलिए ऐसे नेताओं-कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की नीति पर चला जा रहा है। 70 में से दो दर्जन विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां टिकट वितरण को लेकर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है। ऐसी सीटों में नरेला, तिमारपुर, बवाना, त्रिनगर, सदर बाजार, द्वारका, मटियाला, बिजवासन, नई दिल्ली, चांदनी चौक, कस्तूरबा नगर, छतरपुर, ओखला, कृष्णा नगर, रोहतास नगर, घोंडा, कोंडली मुस्तफाबाद इत्यादि सीटें प्रमुख रूप से शामिल हैं। चार सीटें बुराड़ी, उत्तम नगर, किराड़ी और पालम गठबंधन के तहत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को दे दिए जाने से यहां के दावेदार और कार्यकर्ता भी नाराज हैं।

पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में पुलिसकर्मियों और भाजपा युवा विंग के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद पुलिस ने उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से रोक

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलीह और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को उनके गणतंत्र दिवस की बधाई के लिए धन्यवाद दिया, भारत ने दो देशों के साथ गहरी दोस्ती का समर्थन किया। 

भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान

71 वें गणतंत्र दिवस पर पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गणतंत्र दिवस पर फुलबारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। वहीं हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्पीति उपायुक्त केके सरोच ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान 10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर, लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ज्यादा जानकारी के लिए Jagran.Com के साथ बने रहे।

दुनिया के कई हिस्सों में फेसबुक फिर हुआ बंद

ब्रिटेन और अमेरिका सहित यूरोप व एशिया के कुछ हिस्सों में रविवार को एक बार फिर फेसबुक ठप हो गया। कई घंटों तक न्यूज फीड और नोटिफिकेशन नहीं मिल पाने के चलते यूजर्स काफी परेशान रहे। डाउन डिटेक्टर पर दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स से प्राप्त चार हजार से अधिक शिकायतों में कहा गया है कि सोशल मीडिया नेटवर्किग साइट पर उन्हें न्यूज फीड और नोटिफिकेशन को खोलने में परेशानी हो रही है।

NRC की जगह बेरोजगारों का रजिस्टर बनाना चाहिए

देश में मौजूदा बेरोजगारी दर को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के बजाय 'नेशनल रजिस्टर ऑफ एजुकेटेड अनइंप्लॉयड इंडियंस सिटीजन' तैयार करने का सुझाव दिया। कांग्रेस नेता ने नेशनल नेशनल रजिस्टर ऑफ एजुकेटेड अनइंप्लॉयड इंडियंस सिटीजन को 'एकीकृत एजेंडा' और एनआरसी को 'विभाजनकारी एजेंडा' करार दिया। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'हमारे पास हमारे पीएम के लिए एक बहुत ही सकारात्मक सुझाव है। एनआरसी जो पूरे देश में सामाजिक अशांति का कारण बना है उसके बजाय उन्हें 'नेशनल रजिस्टर ऑफ एजुकेटेड अनइंप्लॉयड इंडियंस सिटीजन' तैयार करना चाहिए। लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि यह एक विभाजक एजेंडा नहीं होगा! यह एक एकीकृत एजेंडा होगा।'

गणतंत्र दिवस परेड पर दिखी धनुष बंदूक, युद्धक टैंक T-90 भीष्म ने दिखाया दम

कैप्टन मृगांक भारद्वाज की कमान वाली 'धनुष' बंदूक प्रणाली रविवार को पहली बार राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा थी। 155 एमएम / 45 कैलिबर की धनुष गन प्रणाली एक टोन्ड हॉवित्जर है जिसे ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है। 36.5 किमी की अधिकतम रेंज वाली स्वचालित बंदूक सिधाई में निशाना साधने की क्षमता है। यह बंदूक, जो जड़त्वीय नेविगेशन प्रणाली और उन्नत दृष्टि से सुसज्जित किया गया है, को सेना की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। परेड के दौरान भारतीय सेना के युद्धक टैंक T-90 भीष्म ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी। भीष्म टैंक की कमान 86 आर्मर्ड रेजिमेंट के कैप्टन सनी चाहर के हाथों में रही।

परेड में किया गया एंटी सेटेलाइट मिसाइल और एयर डिफेंस रडार का प्रदर्शन

  71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को राजपथ पर आयोजित परेड में इस बार डीआरडीओ की मिशन शक्ति की ऐंटी-सेटेलाइट मिसाइल और एयर डिफेंस टैक्टिकट कंट्रोल रडार का भी प्रदर्शन किया गया। बता दें कि इन दोनों ने ही भारत की रक्षा प्रणाली को मजबूत किया है। इसके बाद भारत उस खास क्लब का हिस्सा बन गया, जिसमें सिर्फ अमेरिका, चीन और रूस शामिल थे। सेटेलाइट को 'हिट टू किल' मोड में 10 सेंटीमीटर की दूरी पर नष्ट किया गया। इस दौरान सेटेलाइट और मिसाइल 11 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से एक-दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे। सटीक तरीके से दुश्मन के सेटलाइट को मार गिराने वाली इस कॉवर्ट टेक्नॉलॉजी को विकसित करने वाला पहला देश भारत बना। खास बात है कि डीआरडीओ DRDO ने इस पूरे सिस्टम को बनाने, डिजाइन करने, इंटिग्रेट और सफलतापूर्वक परीक्षण करने में सिर्फ 2 साल का समय लिया।  

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गणतंत्र दिवस पर 48 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए एक नई परंपरा का आगाज किया है। दरअसल, पीएम मोदी युद्धवीरों की शहादत को सलाम करने के लिए इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति नहीं गए, बल्कि हाल ही में नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।    यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति की जगह युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए। इस मौके पर देश के पहले सीडीएस के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनकी अगवानी की। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों की याद में अमर जवान ज्योति की इंडिया गेट पर 1972 में तैयार किया गया था। पहले तीनों सेनाओं के प्रमुख स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस या अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि दिया करते थे। इस बार पहली बार सीडीएस भी गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक जनवरी को सीडीएस का पदभार ग्रहण किया है।  ‘अमर जवान ज्योति’ पर एक झुकी हुई बंदूक के ऊपर जवान का हेलमेट रखा हुआ है तथा उसके नीचे निरंतर ज्योति...

एटीएम चोरी करने का प्रयास

तावडू। नगर के चन्द्रावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास स्थित ओरिएंटल बैक ऑफ कामर्स की एटीएम को कुछ बदमाशों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की शिकायत पर दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाखा प्रबंधक जगदीश सिंघल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 23 जनवरी की मध्यरात्रि दो बदमाश एटीएम में घुस गए, जिन्होंने मशीन को चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।

जीएसटी के रडार पर 20 लाख से अधिक किराया वसूलने वाले

नोएडा। प्रॉपर्टी को किराये पर उठाकर मोटी आमदनी करने वाले अब वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विभाग के रडार पर हैं। 20 लाख रुपये से अधिक किराया वसूलने वालों की तलाश की जा रही है। दो माह से चल रहे सर्वे में राज्य जीएसटी ने ऐसे कई संपत्ति मालिकों की पहचान की है जिन्होंने भारी-भरकम किराया वसूलकर मुनाफा तो कमाया, लेकिन जीएसटी पंजीयन कराने की जरूरत नहीं समझी। अधिकारियाें के मुताबिक 40 लाख रुपये से अधिक वार्षिक टर्नओवर वाले गैर पंजीकृत व्यापारिक परिसरों की गणना की जा रही है। बाजारों और औद्योगिक सेक्टरों में सर्वे की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। नोएडा में अधिकांश गतिविधियां सर्विस सेक्टर से जुड़ी हैं।

रेहड़ी पटरी वालों से पैसे मांगने वाला चौकी प्रभारी निलंबित

नोएडा। मेट्रो स्टेशन पर रेहड़ी पटरी लगाने वालों से पैसे मांगने के आरोप में बॉटेनिकल गार्डन के चौकी प्रभारी विनय बहादुर को निलंबित कर दिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त की जांच के बाद पुलिस कमिश्नर ने चौकी प्रभारी को निलंबित करने का आदेश दिया। नोएडा पुलिस ने ट्विटर पर इसकी सूचना दी है। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित बॉटेनिकल गार्डन पुलिस चौकी के प्रभारी विनय बहादुर का एक ऑडियो बुधवार रात को वायरल हुआ था। ऑडियो में चौकी प्रभारी मेट्रो स्टेशन के पास रेहड़ी पटरी लगवाने के लिए पैसे मांग रहे हैं।

गणतंत्र दिवस पर धमाकों से दहला असम

असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव जिलों में रविवार को सुबह चार शक्तिशाली ग्रेनेड विस्फोट हुए। पुलिस ने बताया कि तीन विस्फोट डिब्रूगढ़ में और एक विस्फोट चराइदेव में हुआ। यह धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। डिब्रूगढ़ जिले में एक विस्फोट ग्राहम बाजार में हुआ और दूसरा ए टी रोड पर एक गुरुद्वारे के पीछे हुआ। दोनों क्षेत्र डिब्रूगढ़ पुलिस थाने के तहत आते हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य धमाका दुलियाजन तेल शहर में हुआ और वहां से जानकारी मिलना बाकी है।

माइनस 20 डिग्री तापमान पर जवानों ने लहराया तिरंगा

देशभर में लोग आज 71वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं। दिल्ली स्थित राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में पूरा विश्व यहां भारत की सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखेगा। वहीं, इस शुभ अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने हाड कंपा देने वाले तापमान में तिरंगा फहराया। साथ ही भारत माता के जय के नारे भी लगाए।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान और 17000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया। इन हिमवीरों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए। 

अदनान सामी असली भारतीय नहीं

केंद्र सरकार ने शनिवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी। बॉलीवुड हस्तियों में कंगना रनौत, एकता कपूर, अदनान सामी, करण जौहर, सुरेश वाडकर और सरिता जोशी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। लेकिन इस बीच अदनान सामी को पुरस्कार दिए जाने पर राजनीति शुरू हो गई। राज ठाकरे की अगुआई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने गायक अदनाम को पद्म श्री दिए जाने का विरोध किया है।

कैंपस न बनें राजनीति का अखाड़ा

केंद्रीय कपड़ा व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी पहुंचीं। यहां उन्होंने फुरसतगंज में रैन बसेरे का शुभारंभ किया। इसके बाद वह सीधे गौरीगंज पहुंचीं जहां असैदापुर वार्ड में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बनाए गए रैन बसेरे का उद्घाटन किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेएनयू में हुई घटना दुखद है। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी संवैधानिक पद पर रहते हुए यदि कोई चीज जांच प्रक्रिया में हो तो उस पर बयान देना उचित नहीं लेकिन फिर भी मैं इतना कहना चाहूंगी कि शैक्षिक संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाया जाना चाहिए।

रेलकर्मी को स्कूल में बंद कर पीटा

गजरौला। रेलकर्मी ने स्कूल प्रबंधक पर स्टाफ की मदद से उसे कमरे में बंद कर पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं स्कूल प्रबंधक ने रेलकर्मी पर अभद्रता करने और उनका मोबाइल तोड़ देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना देने की बात कहते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर भी रिपोर्ट दर्ज कर ली।

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री अब जनता को धमका रहे है : शिवपाल

इटावा के जसवंतनगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश और प्रदेश आज दोराहे पर खड़ा है। हालात विषम है। हर तरफ बीजेपी के प्रति जबरदस्त आक्रोश है। लोग सड़कों पर आंदोलनरत हैं। महिलाएं भी जगह जगह धरने पर बैठी हैं। देश के गृहमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री जनता को धमका रहे, चैलेंज कर रहे हैं। शिवपाल यादव आज प्रसपा के वरिष्ठ नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रो. ब्रजेश चंद्र यादव के सुपुत्र ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव और उनके चचेरे भाई अशांक की एक साथ आयोजित शादी समारोह के कार्यक्रम में आए थे।

लखनऊ: घंटाघर में पुलिस की कार्रवाई

राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर पर सीएए व एनआरसी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कई महिलाओंं और पुरुषों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अब घंटाघर पर आरएएफ तैनात कर दी गई है।  शनिवार को लखनऊ पुलिस ने घंटाघर से पुरुषों की भीड़ को हटाया और प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के बीच से पूजा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने पुरुषों पर एफआईआर कर मौजूद वॉलिंटियर्स को गिरफ्तार किया है।  कार्रवाई के बाद घंटाघर पर आरएएफ तैनात कर दी गई है। वहीं, प्रदर्शन कर रहीं महिलाओंं ने पुलिस पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पुलिस लगातार घंटाघर के आस-पास गस्त कर रही है।

मौलाना कल्बे सादिक के बेटे के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज

मौलाना कल्बे सादिक के बेटे कल्बे सिवतैन सहित दस नामजद व सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ शनिवार को ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक मौलाना के बेटे के साथ सैकड़ों लोग सीएए व एनआरसी के खिलाफ अवैध तरीके से चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इससे इलाके में यातायात बाधित हुआ।  वहीं, धारा 144 का उल्लंघन होने के साथ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की गई, जिससे बलवा होने की आशंका थी। पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। प्रदर्शन के दौरान सपा की नेता व जामिया के छात्र समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

वृंदावन में पकड़े गए दो बांग्लादेशी नागरिक

वृंदावन में आठ साल से साधु बनकर रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से नागरिकता संबंधी कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं,जो फर्जीवाड़ा कर बनवाए गए हैं।  कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात दो लोगों को वृंदावन में अवैध रूप से रहने पर गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों बांग्लादेश से आए हुए थे, जो पिछले कई वर्षों से यहां साधु के वेश में रह रहे थे। खुफिया जानकारी के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। 

सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने लगाई झाड़ू

शिक्षा की मुख्य धारा में सरकारी स्कूल के बच्चों को लाने का सरकार चाहें जितना प्रयास कर ले और उन्हें गणतंत्र के रक्षक के रूप में बनाने का जितना भी सपना संजो ले, जब सरकारी तंत्र ही नौनिहालों का भविष्य गर्त में गिराने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा तो आगे क्या कहा जाए। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों के लिए शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही राजकीय स्कूल के बच्चों ने मैदान में झाड़ू लगाई और मैदान में चूना डाला। वहीं, सफाई कर्मचारी धूप में चादर ओढ़कर सोते रहे। ताज्जुब ये है कि ये सब कुछ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम अमित कुमार के सामने ही होता रहा लेकिन उन्होंने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। शिक्षक भी मूक बने देखते रहे।

चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर की दीवारों को फांद कर उन्हें गिरफ्तार करने वाले अधिकारी सहित 28 सीबीआई अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले डिप्टी एसपी रामास्वामी पार्थसारथी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। पार्थसारथी ने ही चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को भी गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई के संयुक्त निदेशक धीरेंद्र शंकर शुक्ला को भी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया गया है।

अब तक विदेशी उड़ानों से भारत आने वाले 20 हजार लोगों की जांच

वुहान के प्रशासन ने दावा किया है कि वह अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा रहा है, जिनकी कमी हो रही है। बंद किए गए शहरों में सेना के 40 और चिकित्सकों को लगाया गया है, अब तक सेना के 450 चिकित्सक इस काम में लगाए गए हैं। विदेशों से दानस्वरूप मिल रही वस्तुओं को टैक्स से बाहर किया गया है। चीन की राजधानी में बीजिंग में 34 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं चीन में 1 हजार बेड का अस्पताल 10 दिन में तैयार करने का लक्ष्य बनाया गया है, जिसमें काम कर रहे श्रमिकों को सामान्य से तीन गुना (173 डॉलर प्रतिदिन) मजदूरी दी जा रही हैं। वहीं देश भर में संक्रमित लोगों की पहचान के लिए अभियान शुरू किया गया है।

कोरोनावायरस: 18 शहरों को किया लॉक डाउन

आम नागरिकों पर भी इसका बुरा असर हो रहा है। चीन द्वारा शनिवार को नए शहरों में आवागमन रोका, जिसके बाद यहां के 18 शहरों के 5.6 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं, उनकी आवाजाही थम गई है। वुहान जैसे शहरों में, जहां पहले से प्रतिबंध लगाए गए थे, उन्हें कड़ा कर दिया गया है। आधी रात से सभी तरह के यातायात पर भी पाबंदी लगा दी है। इन शहरों को हाइवे को जोड़ते मार्ग बंद कर दिए गए हैं। केवल कुछ क्षेत्रों में सप्लाई ट्रकों व बसों को निर्धारित रूट पर आवागमन की अनुमति दी गई है। हालांकि इससे नागरिकों के लिए समस्याएं बढ़ गई हैं। एक गर्भवती महिला ने सोशल मीडिया पर चीन सरकार पूछा कि प्रसव की तारीख निकट है, क्या वह पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे?

कोरोनावायरस: चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हुई

चीन से शुरू होकर 10 से अधिक देशों में फैल चुके कोरोना वायरस से 15 और मौत हो गई हैं। चीन के स्वास्थ्य आयोग के अनुसार सभी मौतें चीन के शहर वुहान में हुई जो संक्रमण का केंद्र है। शनिवार को 400 नए संक्रामक रोगी इसकी चपेट में आए। इन्हें मिलाकर कोरोना वायरस अब तक 56 लोगों को लील चुका है और करीब 2000 इससे संक्रमित हैं। इनमें से 237 की हालात बेहद खराब बताई जा रही है। इसके अलावा 1,965 लोगों को संदिग्ध रोगी मानते हुए निगरानी में रखा गया है। वहीं भारत ने चीन से कहा, कोरोना वायरस के गढ़ वुहान में फंसे 250 से ज्यादा भारतीय छात्रों को वहां से जाने की इजाजत दे।

ADVERTISEMENT

चित्र

कैसे पाएं Negative Thoughts से छुटकारा ?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम खुद ही अपनी happiness या success के मार्ग में रोड़ा बन जाते हैं. और कई मामलों  में  तो हमें इस बात का पता भी नहीं होता. बार-बार मन में एक ही या कई नकारात्मक विचारों का आना एक ऐसा ही रोड़ा है. Suppose करिए कि आपकी बार-बार एक ही negative thought को सोचने की बुरी आदत है. और suppose करिए कि असल दुनिया में उस सोच की कोई अभिव्यक्ति नहीं है. वो बस एक नकारात्मक सोच है , जैसे ” मैं बहुत depressed हूँ” या ” मुझे अपनी नौकरी से नफरत है” या ” मैं ये नहीं कर सकता” या “मुझे अपने मोटापे से नफरत है.” आप किसी  बुरी आदत से कैसे छुटकारा पायेंगे जब वो पूरी तरह से आपके दिमाग में हो ? असल में negative thought pattern को बदलने के बहुत सारे तरीके हैं. Basic idea ये है कि पुराने thought pattern को नए से replace कर दिया जाए. मानसिक रूप से नकारात्मक सोच का विरोध करना उल्टा पड़ सकता है- आप इसे और मजबूत करते जायेंगे और स्थिति बदतर हो जाएगी. आप जितना अपने neurons को उसी दिशा में fire करेंगे, आपकी नकारात्मक सोच उतनी ही शशक्त होती जायेगी. Suppose करिए कि आपकी बार-बार एक ह...

विकलांगता से IAS Topper तक की कहानी

चित्र
IAS – UPSC Civil Services Exams! इसकी प्रतिष्ठा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि हर वर्ष लाखों विद्यार्थी IAS Officer बनने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा देते है, लेकिन मुश्किल से .025% विद्यार्थी ही IAS Officer बन पाते है| Civil Services Exams की Final Success Rate सामान्यत: .30% के करीब होती है जिसमें से भी सबसे प्रतिष्ठित Indian Administrative Services की Success Rate सामान्यत: .025% से भी कम होती है| लेकिन जिनके हौसले बुलंद होते है, वे मुश्किलों से डरते नहीं और सफलता को उनके आगे झुकना ही पड़ता UPSC Civil Services Exam 2014 के नतीजे कुछ खास रहे क्योंकि पहले 4 स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी और उसमें से भी पहले स्थान पर एक ऐसी लड़की सफल हुई, जिसका 60% शरीर विकलांग है| Ira Singhal ने UPSC Civil Service Exams 2014 में सर्वोच्च स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया है कि मेहनत और बुलंद हौसलों के आगे विकलांगता बहुत कमजोर है| इरा सिंघल को अपनी विकलांगता के कारण कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी| इरा सिंघल ने 2010 में ही ...

दलित समाज के लोगों को चोरी का इल्जाम लगाकर पीटा

शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव बडौदा की भरी पंचायत में दबंग ग्राम प्रधान ने दलित समाज के दो लोगों पर आलू चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की इतना ही नहीं पिटाई के बाद भरी पंचायत में दोनों लोगों पर तीन तीन हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया भरी पंचायत में दबंग प्रधान द्वारा की गई पिटाई का वीडियो भी अज्ञात लोगों द्वारा बनाया गया उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया।

देशभक्त हरनामसिंह

देश के लिए क्रांतिकार्य करनेवाले अनेक क्रांतिकारियोंमें से एक है, देशभक्त हरनामसिंह ! उनकी पुण्यतिथि के निमित्त उनका अल्पपरिचय… १. कैनडा में ‘दी हिंदुस्थान’ पत्रिका के माध्यम से बमविद्या का प्रसार करनेवाले हरनामसिंह ! उद्यम हेतु कैनडा में गए हरनामसिंहजीने ‘दी हिंदुस्थान’ नामक पत्रिका आरंभ की । हरनामसिंहजी अत्यंत प्रभावशाली लेखक थे । उनकी इस पत्रिका से कैनडास्थित अनेक भारतीय प्रभावित हुए । कैनडा के प्रशासनने उनपर बम बनाना, उसे सीखाना और विद्रोही प्रचार करना, ऐसे आरोप रखकर उन्हें ४८ घंटो में कॅनडा छोडने के लिए बाध्य किया । २. भिन्न-भिन्न देशों में ‘गदर’ पत्रिका प्रसारित करनेवाले देशाभिमानी हरनामसिंह हरनामसिंहजी के मित्र रेमिस्बर्ग ने अपनी बोट से उन्हें अमरिका में लाया । अमरिका में ‘गदर’ नामक पत्रिका को हरनामसिंह सहायता करने लगे । ‘कोमागाटामारू जहाज’के प्रकरण के उपरांत हरनामसिंह अमरिका छोड चले गए । जापान, चीन और सयाम (थायलंड) इन देशों में ‘गदर’का प्रचार करते हुए वे ब्रह्मदेश चले गए । ३. क्रांतिकार्य के लिए फांसी का दंड खिस्ताब्द १९५५ में सिंगापुर का विद्रोह विफल हो जानेपर बडी मात्रा में ल...

गुरु गोविंद सिंहजी – खालसा पंथ के संस्थापक

सिखों का सिख पंथ भक्ति सिखाता है । उसमें प्रेम एवं अहिंसा प्रमुख तत्त्व हैं । गुरुनानकजी को बाबर ने कारागृह में डाला, तो भी पहले ९धर्मगुरूओंने अपने उपदेश में केवल भक्ति एवं प्रेम का उपदेश किया । मुसलमानों का प्रतिकार करने के लिए नहीं कहा । सिखों के ९वें धर्मगुरु तेग बहादुरजी को को भी मुगलों ने कष्ट देकर अंत में मार डाला । सिखों के १०वें गुरु, गोविंद सिंहने अनेक वर्ष मुगलोंद्वारा होनेवाले अन्याय को सहन किया । मुगलों ने  गुरु गोविंद सिंह के  पिताजी की निर्दयता से हत्या की । पश्‍चात गुरु गोविंद सिंहने सब सिखों को संगठित कर धर्म के लिए मर-मिटनेवाले ५शिष्यों को चुना, जिन्हें पंच प्यारे कहते हैं । उन्होंने धर्मयुद्ध के लिए खालसा पंथ की स्थापना की । खालसा का अर्थ शुद्ध, पवित्र । खालसा पंथी प्रार्थना करते हैं, परमेश्‍वर, मैं अन्याय के विरुद्ध लडूंगा । युद्ध करने जाते समय मेरा मन निर्भय रहे । हम ही युद्ध जीतेंगे ऐसा आत्मकिश्‍वास मन में उत्पन्न हो । मुझमें आपका गुणगान करने की रुचि उत्पन्न हो एवं अंत समय आपके चरणो में स्थान पाऊं । खालसा पंथ निरंकारी है। निरंकारी का अर्थ है, ईश्‍वर को निर...

नरवीर उमाजी नाईक : अंग्रेजी सत्ता के विरुद्ध गरजनेवाले वीरपुरुष क्रांतिकारी

नरवीर उमाजी नाईक का जन्म पुरंदर तहसील के भिवडी गांव में हुआ था । अंग्रेजों के अत्याचारी शासन के विरोध में उमाजी नाईकने ही सर्वप्रथम क्रांतिकी मशाल जलाई थी । यह उनका पहला विद्रोह माना जाता है । उन्होंने सर्वप्रथम अंग्रेजों की आर्थिक नाडी को दुर्बल करने का प्रयास किया । २४ फरवरी १८२४ को अंग्रेजों का ‘भांबुडा’के दुर्ग में छिपाकर रखा गया कोष (खजाना) उमाजीने अपने सशस्त्र साथियों की सहायता से लूटा एवं अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया । उसी समय अंग्रजोंने  उमाजी नाईक को  पकडने का आदेश दिया । उमाजी नाईक को पकडनेवाले को १० सहस्र रुपयों का पुरस्कार घोषित किया गया । उमाजीने लोगों को संगठित कर छापामार पद्धति से युद्ध करते हुए अंग्रेजों के सामने बहुत बडी चुनौती खडी कर दी । १५ दिसंबर १८३१, उमाजी के जीवन का काला दिन बना । भोर के एक गांव में अंग्रेज सरकारने उन्हें पकडकर उनपर न्यायालय में राजद्रोह एवं देशद्रोह का अभियोग चलाया इस अभियोग में फांसी का दंड सुनाकर, ३ फरवरी १८३२ को पुणे के खडकमाल न्यायालय में उमाजी नाईक को फांसी दे दी गई । केवल ४१ वर्ष की अवस्था में उमाजी नाईक देश के लिए वीरगति को प्...

Celerio BS6 हुई लॉन्च

चित्र
देश की नबंर वन कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा BS-6 इंजन वाली कारों की पेशकश की है और अब मारुति सुजुकी ने भारत में नई Maruti Suzuki Celerio BS-6 लॉन्च कर दी है। यहां हम आपको BS-6 Celerio के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन आदि के बारे में बता रहे हैं। यह कार मिडिल क्लास परिवारों के लिए सबसे ज्याद फिट बैठने वाली कार है।

तानाजी ने महाराष्ट्र में की सबसे ज़्यादा कमाई

महाराष्ट्र में तानाजी को टैक्स फ्री करने के मामले ने पॉलिटिकल एंगल ले लिया था, जब पूर्व सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने प्रदेश में इसे कर मुक्त करने की मांग मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की थी। महाराष्ट्र के लिए तानाजी की अहमियत अलग ही है। फ़िल्म मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सूबेदार थे। तानाजी ने सामरिक दृष्टि से अहम कोंढाणा के किले को मुगलों के क़ब्ज़े से छुड़ाने में अहम भूमिका निभायी थी। फ़िल्म का निर्दशन ओम राउत ने किया है। तानाजी 2 डी के साथ 3 डी में भी बनायी गयी है। फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान ने मुगल सेना के लड़ाके उदय भान का रोल निभाया है, जबकि काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई के किरदार में हैं। 

AAP, कांग्रेस और भाजपा के बीच ट्वीटर वार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इस बीच ट्वीटर वार भी चल रहा है। ट्वीटर पर प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल की जमकर आलोचना की।

प्राधिकरण के आवंटन निरस्तीकरण का फैसला पलटने से खरीदार खुश

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के यूनिटेक के सेक्टर-113 स्थित प्रोजेक्ट के जमीन आवंटन निरस्तीकरण के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को निरस्त कर दिया। इसके साथ ही आवंटन फिर से बहाल हो गया। कुछ माह पहले नोएडा प्राधिकरण ने बकाया नहीं चुकाने और बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने का आरोप लगा सेक्टर-113 का प्लॉट आवंटन निरस्त कर दिया था। इसके बाद खरीदार सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। सोमवार को कोर्ट ने प्राधिकरण के आवंटन निरस्तीकरण आदेश को निरस्त कर दिया। कोर्ट के इस फैसले से यूनिटेक के खरीदार खुश हैं।

अवैध बोरवेल करने वालों पर दर्ज होगा केस

गुरुग्राम। अवैध तरीके से बोरवेल करने वालों के खिलाफ नगर निगम और पुलिस सख्त हो गई है। गुरुग्राम पुलिस ने निगम के साथ मिलकर बीते एक माह में विशेष अभियान चलाते हुए 15 बोरवेल सील किए। सील किए गए बोरवेल के खिलाफ पुलिस अब एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) चंद्रमोहन ने बताया कि पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि थाना क्षेत्र में अवैध बोरवेल करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। साइबर सिटी में जल स्तर में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए पुलिस ने निगम के साथ मिलकर दिसंबर माह में बिना अनुमति बोरवेल करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस और निगम अधिकारियों की टीम ने सरस्वती कुंज, डीएलएफ फेज एक व दो, साउथ सिटी फेज-2, इस्लामपुर और झाड़सा में 15 बोरवेल को पकड़ते हुए सील किया।

दूध की थैलियां चोरी करते नोएडा पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

नोएडा कोतवाली फेस-2 क्षेत्र में एक सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सिपाही कैरेट से दूध की थैलियां निकालता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे चोरी की बात कर रहे हैं लेकिन कोतवाली पुलिस ने चोरी की किसी घटना से इनकार किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें गेझा चौकी पर तैनात रहे पुलिस कर्मी पास में ही रखे दूध क्रेट से दूध के पैकेट निकालते दिखाई दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि यह गलत सूचना है और पुलिसकर्मी उसी दुकान से हमेशा दूध लेकर चाय बनाते हैं।

21 शोधार्थी पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चंद्र शर्मा ने शोध समिति तथा परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 21 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में हिंदी से यशवंती व सुनील कुमार, पंजाबी से जसविंद्र कौर व रणधीर सिंह, कामर्स से मोनिका सैनी, किरण चौधरी, अनुपम व जीवन ज्योति, जर्नलिज़्म एवं मास कम्यूनिकेशन से रूपिका शर्मा, एजूकेशन से आशू, फिजिकल एजूकेशन से अनुराग व अमित, यूआईटी विभाग के इलेक्ट्रोनिक्स से संदीप कुमार, म्यूजिक वोकल से ऋषि पाल, लॉ से सुनील कुमार, कंप्यूटर साइंस से रेनू जांगडा, इलेक्ट्रॉनिक्स से कपिल सिरोही, गणित से कविता रानी, सांख्यिकी से प्रवीन कुमारी, अर्थशास्त्र से सुंदर सिंह व सोशल वर्क से नीरज शामिल हैं।

एटीएम तोड़ने वाले दो युवक पक

कुरुक्षेत्र। बैंकों के एटीएम तोड़ कर नकदी निकालने के प्रकरण में आरोपी दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। समाचार लिखे जाने तक यह पुष्टि नहीं हुई थी कि इन दोनों आरोपियों ने अभी तक कुल कितने एटीएम पर हाथ साफ किया और कितनी नकदी निकाली। बहरहाल पुलिस इन दोनों से कुरुक्षेत्र व अन्य वारदातों की जानकारी जुटाने में लगी है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता रोशनलाल ने दी। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-2 ने एटीएम तोड़ने के दो आरोपी पिहोवा के गांव गुमथलागढ़ू वासी हरप्रीत सिंह और संदीप सिंह को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी 2020 को शमशेर सिंह वासी गुमथलागढ़ ने थाना पिहोवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह एक प्राईवेट कंपनी में बतौर सुपरवाईजर का नौकरी करता है। उनकी कंपनी के पास एसबीआई बैंक का एक एटीएम लगा हुआ है। 

विधानसभा की 17 और लोकसभा की दो सीटें अगले दस साल के लिए फिर से आरक्षित

हरियाणा में विधानसभा की 17 और लोकसभा की दो सीटें अगले दस साल के लिए फिर से आरक्षित रहेंगी। इस संदर्भ में एससी आरक्षण संशोधन विधेयक को सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से पारित किया। लोकसभा व राज्यसभा में इस बाबत विधेयक पहले ही पारित हो चुका है। हरियाणा में भी विधानसभा व लोकसभा चुनावों के दौरान सीटों के आरक्षण संबंधी व्यवस्था कायम रहे, इसलिए इस संशोधन विधेयक को हरियाणा विधानसभा में भी पारित करवाना जरूरी था। विधानसभा सत्र के दौरान इसी संदर्भ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया। जिसमें संविधान (एक सौ छब्बीसवां संशोधन) विधेयक, 2019 के अनुसमर्थन को पारित करने का आग्रह किया गया।

दुष्यंत चौटाला की पार्टी नहीं लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव को जननायक जनता पार्टी ने नहीं लड़ने का फैसला लिया है। भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जेजेपी को चाबी और चप्पल का चुनाव निशान नहीं मिलने के चलते पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि जेजेपी अब चुनाव न लड़कर हरियाणा में सहयोगी दल बीजेपी की दिल्ली में सहायता करके दिल्ली की राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। चंडीगढ़ स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम एवं जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) के दिल्ली प्रभारी दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी की दिल्ली यूनिट ने वहां अपना संगठन तैयार कर रखा है। पार्टी की तैयारी थी कि चाबी के चुनाव निशान पर वहां चुनाव लड़ा जाए, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा चाबी और चप्पल का निशान दिल्ली चुनाव के लिए किसी अन्य दो संगठनों को दिया जा चुका था।

सीआईडी मुझे ही करेगी रिपोर्टिंग: अनिल विज

हरियाणा में सीआईडी को लेकर चल रहे विवाद के बीच गृह मंत्री अनिल विज ने बयान दिया है कि विभाग किसी के पास हो लेकिन जब तक मैं गृह मंत्री हूं रिपोर्टिंग मुझे ही रहेगी। यह बयान विज ने दिल्ली में मंगलवार को सुबह दिया है। जबकि सोमवार को उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी हुई। शिष्टाचार भेंट सीएम मनोहर लाल ने भी की। जिसके बाद सुबह अनिल विज अपने हलके के लिए निकल पड़े। दिल्ली से निकलने से पहले उन्होंने वहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीआईडी चीफ मेरे बार-बार कहने के बावजूद वह है प्रदेश का इंटेलिजेंस इनपुट नहीं दे रहे थे। यह गंभीर मामला है। गृह मंत्री होने के नाते प्रदेश की जनता की सुरक्षा की जानकारी मेरी जिम्मेदारी है। ऐसे में खुफिया जानकारी मुझ तक पहुंचनी जरूरी है। 

हरियाणाः अब उपभोक्ताओं को मिलेगी प्री-पेड बिजली की सुविधा

स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम की ओर बढ़ रहे हरियाणा में अब बिजली उपभोक्ताओं को प्री-पेड बिजली सुविधा भी दी जाएगी। इसके जरिये उपभोक्ता जितनी चाहें उतना रिचार्ज करवाकर बिजली का उपयोग कर सकेंगे। रिचार्ज खत्म तो बिजली सप्लाई भी आटोमैटिक कट हो जाएगी। न बिल आने व भरने का झंझट रहेगा और न ही गलत बिलिंग की समस्या। उपभोक्ता अपना बिजली मीटर रिचार्ज भी अपने मोबाइल के जरिए कर सकेंगे। विदेशों और देश के बड़े शहरों की तर्ज पर प्रदेश सरकार हरियाणवियों को ये सुविधा ‘ऑप्शनल’ देने जा रही है। इस योजना के तहत प्री-पेड बिजली के लिए एक खास साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। यह साफ्टवेयर अप्रैल माह तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से ये सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवानी शुरू कर दी जाएगी।

सरकार के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन

पदोन्नति, वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भी कलक्ट्रेट परिसर में धरना देकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा गया कि लंबे समय से वे मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। धरनास्थल पर हुई सभा में दशोली ब्लॉक अध्यक्ष अनीता नेगी ने कहा कि यदि मांग पर यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अनीता नेगी, उपाध्यक्ष गुड्डी, लक्ष्मी, दीपा, चंदा गड़िया, सुलोचना, सर्वेश्वरी देवी, कमला, रजनी, पुष्पा, गीता और शांति तिवाड़ी आदि मौजूद थे।

रानीखेत में ली बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ

रानीखेत(अल्मोड़ा)। बाल विकास परियोजना ताड़ीखेत और द्वाराहाट की ओर से बेटी बचाओ-बोटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। रानीखेत तहसील मुख्यालय में बालिका संरक्षण की शपथ ली गई। कहा कि समाज को भी बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

कार्यकर्ता संगठन को दें मजबूती: यादव

अल्मोड़ा। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव संजय यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर का अल्मोड़ा पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी संजय यादव ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए संगठन को मजबूती देने को कहा। उन्होंने कहा कि युकां संगठन में हर जमीनी कार्यकर्ता को सम्मान और सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। निष्क्रिय पदाधिकारियों को निष्कासित कर नए लोगों को मौका दिया जाएगा। उन्होंने जिलाध्यक्ष निर्मल रावत को संगठन को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी फैसले लेने के लिए भी अधिकृत किया। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए युवा आगे आएं।

पुलिस ने बरामद किया 52.75 किलो गांजा

अल्मोड़ा। भतरौंजखान पुलिस ने जसपुर निवासी एक युवक को 52.75 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सराईखेत से गांजा खरीदकर जसपुर बेचने ले जा रहा था। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो कार को सीज कर दिया है। जनवरी में अब तक पुलिस एनडीपीएस के चार मामलों में 88.37 किलो गांजा और 2.30 किलो चरस की बरामदगी कर चुकी है और 11 तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। आपरेशन नया सवेरा के तहत रविवार को भतरौंजखान की एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने मोहान पुलिस सहायता केंद्र के पास वाहन संख्या यूके 18 बी 3690 स्कार्पियों के साथ जावेद पुत्र गुलाम अली निवासी छिपयान नई बस्ती जसपुर ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर लिया।

अमेरिका भी धर्मशासित देश, केवल हम ही धर्मनिरपेक्ष: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारतीय मूल्यों में सभी धर्मों को बराबर माना जाता है और यही वजह है कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और यह पाकिस्तान की तरह धर्मशासित देश कभी नहीं बना। दिल्ली में एनसीसी के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में रक्षा मंत्री ने कहा कि हम (भारत) कहते हैं कि हम धर्मों के बीच भेदभाव नहीं करेंगे। तो हम ऐसा क्यों करेंगे? हमारा पड़ोसी देश तो यह एलान कर चुका है कि उनका एक धर्म है। उन्होंने खुद को धर्मशासित देश घोषित किया है। हमने ऐसी घोषणा नहीं की है। राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां तक कि अमेरिका भी धर्मशासित देश है। भारत एक धर्मशासित देश नहीं है। क्यों? क्योंकि हमारे साधु-संतों ने न केवल हमारी सीमाओं के भीतर रहने वाले लोगों को अपने परिवार का हिस्सा माना बल्कि पूरी दुनिया में रहने वाले लोगों को उन्होंने एक परिवार बताया।

कांग्रेस हिंदुओं को गाली देती है: भाजपा

भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर महाराष्ट्र में सरकार बनाती है और हिंदुओं को गाली देती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सीएए-एनपीआर पर देश में भ्रम का माहौल बना रहा है। इसमें खासतौर पर कांग्रेस पार्टी है। इस विरोध की आड़ में उन्होंने हिन्दुओं को गाली देने का काम किया है। पात्रा ने कहा कि दो दिन पहले अशोक चव्हाण ने एक सभा में कहा कि हमने मुसलमान भाईयों के कहने पर महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाई है। मुस्लिमों का कहना था कि भाजपा हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है, इसलिए हमने शिवसेना के साथ सरकार बनाई। इसका एक ही निचोड़ है कि कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर ही सरकार बनाती है, किसी और धर्म के लोगों को ध्यान में रखकर नहीं।

कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम शामिल हैं।  इनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, शशि थरूर, नवजोत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा भी कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे। वहीं गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट भी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। 

विश्व बैंक ने की विकास दर के अनुमान में कटौती

विश्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019-2020 में भारत की जीडीपी में बढ़त दर सिर्फ पांच फीसदी रह सकती है। लेकिन अगले वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी में विश्व बैंक ने 5.8 फीसदी बढ़त का अनुमान जताया है। यह वर्ल्ड बैंक के अनुमान में बड़ी कटौती है। इससे पहले अक्तूबर माह में विश्व बैंक ने कहा था कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत के जीडीपी में छह फीसदी की ग्रोथ हो सकती है।

फिच ने घटाया भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान

रेटिंग एजेंसी फिच इंडिया ने कहा है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़त दर 5.5 फीसदी रह सकती है और नकारात्मक जोखिम बना रह सकता है। इससे पहले सरकार के अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को दूर करने के तमाम प्रयासों के बीच फिच ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर के 4.6 फीसदी रहने की संभावना जताई थी। वहीं 2020-21 के लिए 5.6 फीसदी और 2021-22 के लिए 6.5 फीसदी का अनुमान जताया गया था। 

सत्येन्द्र जैन की संपत्ति पांच साल में आधी से भी कम हुई

आम आदमी पार्टी के शकूरपुर से प्रत्याशी और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के विधायक बनने के बाद से इनकम के साथ ही चल संपत्ति भी तेजी से घटी है। वहीं,आठ साल में उनके पास चार कार से सिर्फ दो ही बची है।  सोमवार को सत्येन्द्र जैन ने शकूरपुर से अपना नामांकन दाखिल किया। जैन के हलफनामे के अनुसार 2020 में सालाना आय 1 लाख 75 हजार रुपए है। जबकि वर्ष 2013 के चुनाव में उनकी सालाना आय 8 लाख 51 हजार रुपए थी।

यादव तगड़े उम्मीदवार:प्रवीन शंकर

अरविंद केजरीवाल संगठन को नहीं जानते इसलिए हल्का प्रत्याशी बता रहे हैं। 2013 में केजरीवाल तो नई दिल्ली के बाहर से आए थे। तीन बार की सीएम को हरा दिया था। सुनील यादव तो यहीं पले-बढ़े हैं। वो हल्के प्रत्याशी के तौर पर सामने वाले प्रत्याशी को लेकर राय बनाना चाहते हैं। वह 3 साल से तैयारी में थे। हमें टिकट यही देना था, सरप्राइज सामने वालों को किया हुआ था।

सीएम के सामने भाजपा ने उतारा हारा प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने गठबंधन राजनीति और नई दिल्ली सीट पर चेहरा उतारने में खूब मशक्कत की। फिर भी भाजपा का 22 साल पुराना अकाली दल के साथ गठबंधन टूटा और जन नायक जनता पार्टी के साथ बात नहीं बनी। जेडीयू को दो सीटें संगम विहार और बुराड़ी व लोकजनशक्ति पार्टी को सीमापुरी सीट दे दी। लेकिन नई दिल्ली सीट को लेकर तमाम सेलिब्रिटी, लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को टटोलने के बाद जब तैयार नहीं हुए तो एक ऐसे प्रत्याशी को उतारा जो युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं।

डीएसपी ने चूमा महिला कर्मचारी का माथा

डीएसपी अतुल सोनी और उनकी पत्नी सुनीता सोनी का झगड़ा दो दिन से चर्चा में है। सेक्टर-26 के जिस डिस्क में दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत हुई, उसकी एक वीडियो सामने आई है। डिस्क में एंट्री करते हुए डीएसपी अतुल सोनी वहां खड़ी एक महिला कर्मी का माथा चूमते हैं। यह देखकर पीछे आ रही डीएसपी की पत्नी भड़क जाती है। डीएसपी हाथ जोड़कर समझाने की कोशिश करते हैं। सूत्रों की मानें तो डिस्क में जो झगड़ा शुरू हुआ, वह इतना बढ़ा कि डीएसपी ने डराने के उद्देश्य से पत्नी पर घर जाकर गोली तक चला दी। लड़की के माथे पर चूमने के बाद डीएसपी की पत्नी ने उस लड़की को डांटा। वीडियो में डिस्क में चल रहे म्यूजिक की ऊंची आवाज सुनाई देती है, लेकिन क्या बातचीत हो रही है, यह नहीं पता चल रहा। वीडियो में 18 जनवरी रात 10:38 पर सोनी लड़की को चूमते हुए अंदर जाते हैं और 11:19 पर वे अपनी पत्नी काे डिस्क के अंदर डांस फ्लोर पर धक्का मारते हुए दिखाई देते हैं।

विकास की दौड़ से प्रकृति बढ़ रही विनाश की ओर : पद्मभूषण भट्‌ट

गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्‌ट ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज विकास के अंधी दौड़ से प्रकृति विनाश की ओर बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ में अभी भी पर्यावरण की स्थिति ठीक है। अमरकंटक एरिया भी संतुलित है, पर पेड़ों की कटाई होना दिखाई दे रहा है। अगर इसे अभी नहीं रोका गया तो आगे इसे भी दिल्ली की तरह प्रदूषण, पानी सहित अन्य जरूरतों के लिए मुश्किलों का सामना करना होगा। 

देश के जंगल में हमारा 12 फीसदी हिस्सा

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पर्यावरण की चिंता स्वाभाविक है। दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा कि दिल्ली को गैस का चेंबर बना दिया, यहां रहना मुश्किल है। किसी के घर में जाते थे तो गिलास में पानी देते थे, अब बोतल में देते हैं। जब नेता कार्यक्रमों में आएंगे तो ऑक्सीजन की बोतल भी रखी जाएगी। छत्तीसगढ़ में 44 फीसदी जंगल है और देश के जंगल में हमारा 12 फीसदी हिस्सा है। हम पूरे हिंदुस्तान को आक्सीजन दे रहे हैं जबकि जंगल के लोगों के पास सिंचाई और रोजगार की व्यवस्था नहीं है। अब विश्वयुद्ध पानी के लिए होगा। इसलिए हमें पानी और पर्यावरण बचाना है। 

उनका मकसद मुझे हराना, मेरा भ्रष्टाचार को हराना: केजरीवाल

चाहे जितनी साजिश कर लो! अरविंद केजरीवाल को न नामांकन भरने से रोक पाओगे और न ही तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से... तुम्हारी साजिशें कामयाब नहीं होंगी। वहीं, गोपाल राय ने कहा कि बिना कागज के लोग जाकर लाइन में खड़े हुए है। इसमें मन में प्रश्न आ रहा है कि इसके पीछे कोई प्लांड गेम है। केजरीवाल ने ट्वीट किया- मेरे सब परिवार के सदस्य है। मैं उनके साथ इंतजार करके एंज्वाय कर रहा हूं। एक तरफ भाजपा, जदयू, कांग्रेस और अन्य दल हैं। दूसरी तरफ स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ्री, महिला यात्रा, दिल्ली की जनता है। मेरा मकसद भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना है। उनका सबका मकसद मुझे हराना है। 

मुख्यमंत्री केजरीवाल की संपत्ति 5 साल में दोगुनी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन मंगलवार को नाटकीय घटनाक्रम के बीच पर्चा भरा। उनकी नई दिल्ली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने से मुख्यमंत्री को नामांकन दाखिल करने के लिए करीब 7 घंटे कतार में लगे रहना पड़ा। केजरीवाल की ओर से दायर चुनावी हलफनामे के मुताबिक, वे अब करोड़पतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। बीते 5 साल में उनकी संपत्ति दोगुनी हुई। उनकी चल और अचल संपत्ति बढ़कर 1 करोड़ 86 लाख रुपए हो गई। जो 2015 में 94 लाख थी।

ट्रम्प को मारने वाले को 21 करोड़ रु. का इनाम देंगे

ईरान के एक सांसद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के लिए 21 करोड़ रुपए का इनाम रखा है। ईरान के कह्नूज शहर से सांसद अहमद हामजे ने कहा है कि यह इनाम केरमान के लोगों की तरफ से होगा। केरमान वही जगह है जहां जनरल कासिम सुलेमानी को दफनाया गया। सांसद जनरल सुलेमानी की मौत पर काफी गुस्से में थे। इसीलिए उन्होंने संसद (मजलिस) में भाषण के दौरान ट्रम्प को मारने वाले को इनाम देने का ऐलान कर दिया। हामजे ने संसद में यहां तक कह दिया कि ईरान को खुद की सुरक्षा के लिए परमाणु हथियार बनाने शुरू कर देने चाहिए। अगर हमारे पास आज परमाणु हथियार होता तो हम खतरों से सुरक्षित होते। अब हमें ऐसी लॉन्ग रेंज मिसाइल बनानी चाहिए, जो परमाणु हथियारों को अपने साथ ले जा सकें। अपनी सुरक्षा हमारा अधिकार है।

कोरोना वायरस : वायरस का असर कहां तक?

भारतीय मूल की शिक्षक प्रीति माहेश्वरी (45) इस एसएआरएस जैसे कोरोना वायरस की चपेट में आईं। चीन ने बताया कि इस वायरस चपेट में आने वाली प्रीति पहली विदेशी हैं। जापान, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया में भी रहस्यमयी कोरोना वायरस के मामले सामने आए। जापान में भी अलर्ट जारी किया गया है। भारत समेत एशिया के 6 देशों ने भी वायरस को लेकर एडवायजरी जारी की। चीन से आने वाले यात्रियों की जांच के निर्देश दिए गए? अमेरिका में भी अलर्ट।

कोरोना वायरस: क्या है लक्षण?

यह नए किस्म का वायरस है। संभव है कि यह पशुओं से ही इंसानों में पहुंचा हो। यह इंसानों को संक्रमण में लेता है तो इसका पता नहीं चलता। कोरोना वायरस में तेज बुखार, ज्यादा थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, भूख न लगना और डायरिया जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं।

कोरोना वायरस: इतनी तेजी से संक्रमण क्यों?

31 दिसंबर को चीन में इस वायरस का पता चला। वुहान के सीफूड मार्केट से यह वायरस फैला था। इसके बाद मार्केट को बंद कर दिया गया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, कोरोना वायरस भी सार्स जितना खतरनाक है। सार्स ने 2002 में चीन को अपनी चपेट में लिया था। इससे 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के प्रोफेसर मार्क वूलहाउस का कहना है कि इसके लक्षण सर्दी और जुकाम जैसे नहीं हैं और यही इसकी पहचान में परेशानी की बात है।

चीन जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर ट्रेवल एडवाइजरी भी जारी की थी। इसमें यात्रियों से चीन की यात्रा के दौरान कुछ ऐहतियात बरतने के लिए कहा गया था। एयरलाइंस कर्मचारियों से भी आग्रह किया गया था कि वे जहाज से उतरने से पहले सेल्फ-रिपोर्टिंग फॉर्म भरने में यात्रियों की मदद करें, ताकि भरे हुए फॉर्मेट को एयरपोर्ट हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा चेक किया जा सके।

चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी

नई दिल्ली.  चीन में कोरोना वायरस से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के हेल्थ कमीशन ने मंगलवार को बताया कि देश में 440 लोग इसकी चपेट में आए। इधर,भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को देश के 7 हवाईअड्डों- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि को चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने इस बीमारी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

जोमैटो ने उबर ईट्स का भारतीय बिजनेस खरीदा

जोमैटो ने फूड डिलीवरी में अमेरिकी कंपनी उबर ईट्स के भारतीय कारोबार को खरीद लिया है। इस स्टॉक डील के तहत उबर को जोमैटो के 9.99% शेयर मिलेंगे। जोमैटो के वैल्यूएशन के हिसाब से इतने शेयरों की कीमत (35 करोड़ डॉलर) करीब 2,500 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। उबर ईट्स अपने ऐप पर रेस्टोरेंट पार्टनर, डिलीवरी पार्टनर और ग्राहकों को जोमैटो के प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर देगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उबर ने घाटे की वजह से फूड डिलीवरी बिजनेस बेचने का फैसला किया। उबर ईट्स को खरीदने से जोमैटो का मार्केट शेयर 50% से ज्यादा हो जाएगा। अभी स्विगी 48% शेयर के साथ पहले नंबर पर है। 

इजराइल की सॉल्टम से भी बेहतर है सारंग तोप, 70 डिग्री तक घूमकर वार कर सकती है

खमरिया की फायरिंग रेंज में पहली बार तोप का परीक्षण किया गया। अलग-अलग एंगल से फायरिंग के बाद जांच की गई। अब यह सारंग गन (तोप) सेना को सौंपी जाएगी। सारंग गन की क्षमता 36 किमी से ज्यादा है। परीक्षण में 4 फायर किए गए, जिसमें 15 डिग्री, फिर 0 डिग्री, फिर 15 डिग्री पर फायर हुए। यह तोप धनुष और बोफोर्स से भी ज्यादा घातक है। सूत्रों की मानें तो इस तोप का निर्माण कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में किया गया है। इसको इजराइल की सॉल्टम गन से भी ज्यादा बेहतर बताया जा रहा है। यह नाटो के मापदंडों के अनुरूप है। इसका परीक्षण पिछले 2 सालों से सिक्किम की बेहद ऊंचाई वाले इलाकों के अलावा जैसलमेर के तपते रेगिस्तान में किया गया। इसके बाद मऊ में परीक्षण किया गया था। मंगलवार सुबह जबलपुर में परीक्षण हुआ। 

सिगरेट के पैसे न देने पर युवक को धुना

युक्त यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित दुकानदार और ग्राहक के बीच पैसे लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ग्राहक को पीट डाला। पुलिस के पास पहुंचने पर उनके बीच समझौता हुआ। पुलिस के अनुसार सोमवार की दोपहर संयुक्त यात्रा बस अड्डा परिसर स्थित पान की दुकान में एक युवक सिगरेट लेने आया। आरोप है कि सिगरेट लेने के बाद वह पैसे दिए बगैर जाने लगा। दुकानदार ने पैसे मांगे तो वह हनक दिखाने लगा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दुकानदार के पक्ष में एकत्रित हुए लोगों ने युवक की धुनाई कर दी। मामला बस अड्डा चौकी पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस के हस्तक्षेप करने पर मामला शांत हुआ। बस अड्डा चौकी प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि लेने देन को लेकर विवाद हुआ। 

20 साल पुराने अतिक्रमण को तोड़ा

नगर निगम क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वालों पर सख्ती तेज हो गई है। करीब 20 साल पुराने अवैध कब्जे को ध्वस्त किया गया। निगम प्रशासन ने भरत मंदिर मार्ग पर नाली के ऊपर हुए अवैध कब्जे को ध्वस्त किया।सोमवार को मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल जेसीबी और निगम कर्मियों के साथ भरत मंदिर मार्ग पर पहुंचे। नाली के ऊपर हुए अवैध कब्जे को चिह्नित किया गया। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। जेसीबी के वार से अवैध निर्माण बहुत जल्द ध्वस्त हो गया। नगर निगम कार्रवाई का विरोध भी हुआ। लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन एमएनए ने सख्त तेवर दिखाए। इसके चलते विरोध करने वाले पीछे हट गए। इसके बाद निगम की जेसीबी ने नाली के ऊपर हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई से आसपास के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति रही। उन्होंने नाली के ऊपर सजे सामान को समेट लिया। मौके पर सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल भी मौजूद थे।

सचिवालय क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बने अनिल जोशी

सचिवालय क्रिकेट क्लब की आम बैठक आयोजित हुई। इसमें पूर्व अध्यक्ष संतोष बडोनी ने कार्यकारिणी को भंग करने की सिफारिश की। इसके बाद सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके बाद 3 साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए टीएच खान और अनिल जोशी, उपाध्यक्ष पद पर दीपक जोशी व राकेश महर, सचिव पद पर आशुतोष विमल व हरीश सैनी, संयुक्त सचिव पद पर अमित तोमर, कोषाध्यक्ष पर राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, टीकराज सिंह, चंदन सिंह बिष्ट ने नामांकन किया। मगर बाद में अध्यक्ष पद से टीएच खान, उपाध्यक्ष पद से दीपक जोशी, सचिव पद से आशुतोष विमल, कोषाध्यक्ष पद से राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, टीकराज सिंह ने नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अध्यक्ष पद पर अनिल जोशी, उपाध्यक्ष राकेश महर, सचिव हरीश सैनी, संयुक्त सचिव अमित तोमर, कोषाध्यक्ष चंदन बिष्ट, मीडिया प्रभारी अनुज शेखर को निर्विरोध नियुक्त किया गया।

पत्नी ने गुस्से में चबाई अंगुली तो पति ने जान से मार डाला

हज्जूपुरा ताजगंज में पति-पत्नी का झगड़ा खून खराबे तक जा पहुंचा। पत्नी ने गुस्से में पति की अंगुली चबा ली। पति ने पत्नी का सिर दीवार पर दे मारा। गंभीर हालत में पत्नी को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। बेटी ने पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि मूलत: सिक्किम निवासी अमृता देवी  की शादी संजय के साथ हुई थी। संजय एक होटल में वेटर है। 

उधार दिए पैसे मांगे तो दोस्त ने मार दी गोली

एटा चौराहा पर उधारी के 23 हजार रुपए मांगने पर एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी युवक वहां से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां पर युवक की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया। उमाकांत पुत्र अमरपाल निवासी पट्टी बनवारा हाल निवासी प्रोफेसर कॉलोनी ने एक युवक को रुपए उधार दिए थे। मंगलवार की देर रात एटा चौराहा पर उमाकांत ने आरोपी युवक से उधारी के रुपये मांगे तो इसी बात को लेकर के दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। आरोप है कि आरोपी युवक ने गोली चला दी।

परिवार आर्थिक तंगी से गुजरा तो मां ने बेटी को देह व्यापार धकेला

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जनपद संभल के हयातनगर थाना इलाके में एक महिला ने पहचान के युवक को घर में बुलाकर अपनी नाबालिग बेटी के साथ अपनी ही मौजूदगी में दुष्कर्म कराया। किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी युवक और मां ने किशोरी के साथ मारपीट की। जब परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक तमंचा लहराता हुआ भाग गया। ताऊ ने किशोरी की मां और दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी रविवार की दोपहर में लगभग तीन बजे घर पर थी। इसी दौरान उसकी मां की पहचान वाला संभल का एक युवक घर पहुंच गया। युवक कमरे में जाकर बैठा तो कुछ ही देर में मां किशोरी को भी उसी कमरे में ले गई जहां युवक बैठा था। किशोरी का कहना है कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती कमरे में बैठा युवक उस पर टूट पड़ा और मां भी उसका सहयोग करने लगी। मां और युवक ने डरा-धमकाकर किशोरी के कपड़े उतरवा लिये। किशोरी ने शोर मचाया तो युवक और मां ने किशोरी के साथ मारपीट की। इसके बाद युवक ने तमंचा निकालकर किशोरी को डराया धमकाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी युवक तमंच...

गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

हरियाणा के जींद जिले के खानसर चौक के निकट गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।  पुलिस को सूचना मिली थी कि खानसर चौक स्थित गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति का धंधा होता है और यहां पर बाहर से लड़कियां बुलाई जाती है, जिसके आधार पर पुलिस ने गेस्ट हाउस पर निगाह रखनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम को पुलिस ने सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को फर्जी ग्राहक बना कर वहां भेजा और मोल भाव तय होने के बाद इशारा मिलते ही, पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी की तो दो महिलाएं एवं एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में पाए गए।

भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एक आधिकारिक पत्र में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। इस पत्र में कहा गया है कि राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने चौधरी बीरेंद्र सिंह का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। दो अगस्त 2016 को वह तीसरी बार राज्यसभा के सदस्य बने थे और उनकी सदस्यता एक अगस्त 2022 को समाप्त होनी थी।

नेपाली लड़के ने हजारों लोगों से की लाखों की ठगी

सुन्नी बरेलवी मुसलमानों का मरकज कहे जाने वाले बरेली शहर में नेपाली लड़के ने ऐसा कारनामा कर दिया है कि सभी लोग हैरान और परेशान हैं। बरेलवी धर्मगुरुओं के नाम पर दूसरों से ठगी करने वाले नेपाली लड़के से होशियार रहने के लिए दरगाह से अपील की गई है।  बता दें कि दरगाह आला हजरत के मुरीद दुनिया भर में फैले हुए हैं। बरेलवी मसलक के सबसे बड़े धर्म गुरु ताजुशरिया का विसाल हो चुका है। उनके चाहने वाले लाखों मुरीद हैं।

दंपति समेत चार की गड़ासे से काटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के मऊ में दंपति समेत चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हमला तब हुआ जब रानीपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव के हुड़हरा की मठिया पुरवे में रहने वाला परिवार ट्यूबवेल पर सो रहा था। हमलावर आधा दर्जन की संख्या में थे। इसमें एक हमलावर भी मारा गया है। एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई। जिसे उपचार के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना का कारण एक दशक से पट्टीदारों के बीच पोखरी पर कब्जे को लेकर माना जा रहा है। घटना से गांव में दहशत फैल गई।  ग्राम सभा ब्राह्मणपुरा के हुड़हरा की मठिया पुरवा निवासी शिवचंद घर से भोजन करने के बाद अपनी पत्नी 40 वर्षीय गीता , 60 वर्षीय पिता देवकी, 12 वर्षीय बेटा राज, 16 वर्षीय गोलू के साथ ट्यूबवेल पर सोने चला गया । शुक्रवार की रात 12 बजे पट्टीदार टुनटुन आधा दर्जन बदमाशों के साथ ट्यूबवैल पर आया। बाहर सो रहे शिवचंद पर हमला बोल दिया। मौके पर ही इसकी मौत हो गई। शोर सुनकर जैसे ही शिवचंद की पत्नी गीता बाहर निकली हमलावरों ने इसे भी गड़ासे से काटकर हत्या कर दी।

सुहागरात पर अपहरण के बाद दुल्हन से गैंगरेप

थाना हाफिजपुर इलाके के एक गांव में 17 जनवरी को ससुराल पहुंची दुल्हन सुहागरात को संदिग्ध परिस्थतियों में गायब हो गई। दो दिन बाद रविवार सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बदहवास हालात में मिली। दुल्हन ने बताया कि दो नकाबपोश युवकों ने उसका अपहरण करके दो दिन तक उससे गैंगरेप किया, फिर बाइक पर बैठाकर छोड़ गए। पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया। दुल्हन के अपहरण के बाद गैंगरेप की घटना से हड़कंप मचा है। थाना देहात के एक गांव में के मजदूर परिवार की बेटी की शादी 17 जनवरी को थाना हाफिजपुर इलाके के एक गांव में हुई थी। ससुराल पहुंची दुल्हन को ससुराल वालों ने रात में पड़ोस के एक घर में सोने के लिए भेजा था। सुबह 9 बजे ससुरालियों ने दुल्हन के घर वालों को सूचना दी कि उनकी बेटी रात में गायब हो गई।

अवैध बालू खनन में दो डंपर मालिकों पर भारी जुमार्ना

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला प्रशासन ने अवैध रेत से भरे पांच डंपरों के पकड़े जाने मामले में राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी दो डंपर मालिकों पर कार्रवाई करते हुए आठ लाख रुपए का जुमार्ना लगाया है।  आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कल इस मामले में डंपर मालिक मुकेश गुर्जर और ललित चौधरी पर आठ लाख रुपए का जुमार्ना लगाया। राजस्थान की बनास नदी से डंपरो के रेत निकालने की सूचना के बाद जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एक टीम गठित कर चार दिन पूर्व इन डंपरों को टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर  जाटखेड़ा के पास से पकड़ा था।

नरेला में दोस्तों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप

बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किशोरी दोस्त से गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पीसीआर को शनिवार (18 जनवरी) रात साढ़े नौ बजे कॉल मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच आरंभ की तो पता चला कि किशोरी को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी में फंसे 170 छात्रों को बचाया

हिमाचल प्रदेश के शिमला में कुफरी के पास भारी बर्फबारी के बीच फंसे 170 छात्रों को शनिवार तड़के बचाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। शिमला के पुलिस अधीक्षक उमापति जामवाल ने बताया कि महाराष्ट्र के 90 छात्र और राजस्थान के 80 छात्र राज्य की पर्यटन यात्रा पर थे, लेकिन शुक्रवार शाम को कुफरी के पास बर्फबारी में फंस गए। एसपी ने बताया कि महाराष्ट्र से छात्रों को लेकर मनाली जा रही बस रात करीब 8 बजे कुफरी के पास फागु में फिसल गई। एसपी ने बताया कि ढल्ली के एसएचओ राजकुमार और उनकी टीम ने पर्यटकों को बचाया और उन्हें पास के एक रिसॉर्ट में सुरक्षित स्थान पर ले गए जहां वे अभी ठहरे हुये हैं।

वजीफा घोटाले में तीन आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर

हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित 265 करोड़ के वजीफा घोटाले में तीन आरोपियों को आज सीबीआई कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर भेज दिया तथा बड़ी मछलियों की तलाश जारी है।  सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड ने आज यहां बताया कि आठ जनवरी को सभी आरोपियों शिक्षा विभाग के पूर्व अधीक्षक अरबिंद राजटा, के सी ग्रुप के वाइस चेयरमेन हितेश गांधी और सेंटर बैंक आफ इंडिया के हेड केशियर एस पी सिंह को फिर से सीबीआई कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घोटाले में संलिप्त सात से आठ मुख्य आरोपियों को सीबीआई कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। करोड़ों रूपये की इस स्कॉलरशिप को फजीर् बैंक खाता और फजीर् प्रवेश के माध्यम से हड़पने वाले कई शिक्षण संस्थानों पर सीबीआई की पैनी नजर है। उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारियों सहित स्कॉलरशिप ब्रांच में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी। स्कॉलरशिप घोटाले मामले में निजी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों पर भी गाज गिर सकती है। 

अब अखिलेश यादव की बेटी CAA के खिलाफ धरने में पहुंचीं

सर्द हवाएं, गलन और कड़ाके की ठंड के बाद भी लखनऊ के घंटाघर पर नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिए जाने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव भी अपने दोस्तों के साथ धरने पर पहुंची थी। टीना को वहां देख सभी लोग हैरान हो गए और चारों तरफ उन्हीं की चर्चा होने लगी।

झारखंड का झरिया भारत का सबसे प्रदूषित शहर

कोयले के मुख्य स्रोत में से एक झारखंड के झरिया को देश का सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है। हालांकि दिल्ली की हवा में हल्का सुधार देखने को मिला है। ये जानकारी मंगलवार को ग्रीन पीस इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट में दी गई। बता दें कि दिल्ली पूरे देश में प्रदूषण के मामले में नंबर 10 पर है जबकि साल भर पहले ये आठवें नंबर पर थी। झारखंड के धनबाद को उसके कोयले और इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है। और ये भारत का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर है। देश भर के 287 शहरों से पीएम 10 डेटा के विश्लेषण के आधार पर रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी सामने आई है। 

ब्राजील के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशेष अतिथि शामिल होने के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो शुक्रवार को चार दिवसीय दौर पर भारत आएंगे। राष्ट्रपति पद का कार्यभर संभालने के बाद बोलसोनारो की यह पहली भारत यात्रा होगी। बोलसोनारो सात मंत्रियों, शीर्ष अधिकारियों और एक बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचेंगे।       विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा , 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो 24 से 27 जनवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे। वह 26 जनवरी को भारत की 71वीं गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि होंगे।'