यातायात पुलिसकर्मीयो की नई वर्दी मिली
नोएडा। यातायात पुलिसकर्मियो की वर्दी बदल गई हैं। सिपाही से लेकर निरीक्षक तक को नेवी ब्लू रंग की कमीज, नेवी ब्लू रंग की ही टोपी, काले रंग की बेल्ट,नीली जर्सी,नायलान का काले रंग का मोजा, ऊनी कमीज, नेवी ब्लू रंग की नीली जैकेट होगी।
टिप्पणियाँ