विवाह कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया
संबलपुर। करीब सात महीने पहले बलांगीर जिला के टिटिलागढ़ निवासी व युवा व्यवसायी मुकेश जैन का विवाह कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस इस ठगी में शामिल अन्य दो लोगों की तलाश कर रही है। ये लोग खुद को कन्या का माता-पिता और रिश्तेदार बताकर मुकेश से ठगी कर फरार हो गए थे। इस संबंध में बार-बार शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी।
टिप्पणियाँ