सेक्टर - 8 स्थित कंपनी से चोरी
नॉएडा : चोर सेक्टर- 8 स्थित कंपनी से आठ चार्जर, एक टी शर्ट, एक बेल्ट, एलइडी, टीवी, कैमरा, डीवीआर सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। कंपनी मालिक सेक्टर - 20 में एफआइआर दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार सेक्टर-8 में उनकी एक कमर्शियल बिल्ड़िंग है। उसमे तीन फ्लोर है। भूतल व प्रथम तल को उन्होने एक निजी कंपनी को किराये पर दे रखा है।
टिप्पणियाँ