पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई करे: जापान
भारत और जापान ने 2+2 समित के बाद शनिवार को साझा बयान में आतंकवाद के बढ़ते खतरे की निंदा की गई। दोनों देशों ने पाकिस्तान से चल रहे आतंकी नेटवर्क को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना और ऐसे संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। दोनों देशों के मंत्रियों ने आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ का मुकाबला करने के लिए मजबूत अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी पर जोर दिया, जिसमें सूचना और खुफिया जानकारी को साझा करना शामिल है।
जापान के विदेश मामलों के मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी और जापानी रक्षा मंत्री तारो कोनो ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों के दल अपने नियंत्रण वाले सभी क्षेत्रों में किसी भी अन्य देश में आतंकवाद फैलाने वाले समूहों पर नियंत्रण करने पर सहमत हुए। वहीं आतंक के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देने पर भी सहमति जताई।
टिप्पणियाँ