नाबालिक से छेड़छाड़ आरोपित नदीम के खिलाफ मुक़दमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में रहने वाले एक नाबालिक को पहले मनचले ने रास्ता रोका। इसके बाद उससे छेड़छाड़ की। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया हैं। पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा हैं कि गांव का रहने वाला युवक नदीम उसकी बेटी को परेशान कर रहा हैं। बीते दिनों उसकी बेटी दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। तभी आरोपित ने रास्ते में नाबालिक का रास्ता रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित पिता का आरोप है की आरोपिट नदीम को समझने का प्रयास किया लेकिन आरोपित ने उनके साथ भी अभद्र व्यव्हार किया।
टिप्पणियाँ