महिला दारोगा ने रिश्वत मांगी, निलंबित
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में दहेज़ उत्पीड़न की शिकार महिला से दबिश के लिए कार से जाने के नाम पर दो हजार रूपए मांगे गए। जांच में पुष्टि होने के बाद एसएसपी ने दारोगा विणा को निलंबित कर दिया। कटघर थाना क्षेत्र के लाजपतनगर निवासी जसप्रीत कौर की शादी एक जुलाई, 2018 को हरियाणा के कर्नल निवासी प्रवीण से हुई थी। दहेज़ के लिए तंग करने पर उसने पति और ससुराल वालो के खिलाफ महिला थाने में मुक़दमा लिखाया। विवेचना दारोगा विणा कर रही थी। उन्होंने करनाल जाकर दबिश डालने के लिए पीड़िता से कार के किराय के नाम पर दो हजार रूपए ले लिए।
टिप्पणियाँ