घर की पार्टी, लालू फिर बने राजद के अध्यक्ष
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रिय अध्यक्ष चुने गए। वे 11वी बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने मंगलवर की शाम यह घोषणा की। वैसे उनके निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा 10 दिसंबर को होने वाली पार्टी राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में की जाएगी और उन्हें प्रमाणपत्र सौपा जायेगा। गगन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद यादव की और से उनके पुत्र व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव ने चार सेटो में नामांकन दाखिल किया।
टिप्पणियाँ